इन दिनों पति-पत्नी और वो के संघर्ष की घटनाओं की बाढ़ के क्रम में एक कड़ी और जुड़ गई। यूपी के कन्नौज में एक महीने पहले ही ब्याह कर आई युवती घर से पति के साथ निकली और राह में प्रेमी के साथ भागने का प्रयास किया।
वहीं, पति ने पीछा कर पकड़ा तो प्रेमी और उसके दोस्तों ने उसकी पिटाई कर दी। पत्नी ने भी हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस वजह से काफी देर तक लोगों का मजमा लगा रहा। घटना बुधवार को तब हुई जब पत्नी अपनी मार्कशीट लेने के बहाने पति के साथ आई थी।
थाना तालग्राम के एक गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि तकरीबन एक महीने पहले उसकी शादी जसोदा के पास के एक गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। वह घर से पत्नी के साथ जसोदा स्थित एक कॉलेज से उसकी मार्कशीट लेने बाइक से निकला था। पत्नी ने उसे बाहर खड़ा करके कहा कि वह अभी आ रही है। पति के मुताबिक कुछ देर बाद उसने देखा कि पत्नी किसी युवक के साथ ई-रिक्शा से जा रही है। उसने पीछा करके रोका तो उस युवक और उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उसकी सोने की चेन, अंगूठी व 18 हजार रुपये भी छीन लिए। पत्नी ने भी उसके साथ अभद्रता की।
सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जैसे-तैसे मामला शांत किया। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गई। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति पर धारदार हथियार से किया हमला
उधर, अमरोहा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपी मारपीट के बाद पीड़ित को लहूलुहान हालत में छोड़ घर में रखी 24 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया। मामले की जांच में जुटी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
You may also like
ताइवान के पास दिखे 11 चीनी विमान और 6 युद्धपोत: रक्षा मंत्रालय
सीएमजी का नैनी रोबोट सम्मेलन शुभारंभ
Nithari Case Supreme Court's Decision : निठारी कांड में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सीबीआई, यूपी सरकार और पीड़ित परिवारों की अपील खारिज, आरोपियों को मिली राहत
भारत और अमेरिका का संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह निसार का सफल प्रक्षेपण
संरा की रिपोर्ट में पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान कठघरे में, टीआरएफ गुनहगार