Ayodhya Police Action: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. यह रैकेट नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज इलाके में स्थित रानी सती गेस्ट हाउस से संचालित हो रहा था, जो पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर है.
छापेमारी में पुलिस ने 11 युवतियों को हिरासत में लिया और गेस्ट हाउस संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर वाली गली स्थित इस गेस्ट हाउस में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था. यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली और बिहार से भी युवतियों को बुलाया जाता था. रोजाना रात में यहां ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता था. शुक्रवार को भी ऐसा ही माहौल था, लेकिन मोहल्ले वालों ने मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दे दी.
गेस्ट हाउस में छापेमारी
सूचना मिलते ही सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम, जिसमें महिला थाना प्रभारी और कई चौकी प्रभारी शामिल थे, मौके पर पहुंची और गेस्ट हाउस में छापेमारी की. यहां से पुलिस को 11 युवतियां मिलीं जिनकी उम्र 19 से 34 वर्ष के बीच है. इनमें कुछ विवाहित और कुछ अविवाहित महिलाएं शामिल हैं. इनमें से एक दिल्ली के जहांगीरगंज की रहने वाली है, जबकि कुछ बिहार के गोपालगंज और बाकी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया और कुशीनगर की निवासी हैं.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल, असगरनपुर सिसौली निवासी पप्पू और नन्दोपुर निवासी मायाराम को मौके से गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ नगर कोतवाली में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ी गई सभी युवतियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पूरे गिरोह की गतिविधियों पर नजर
पुलिस का कहना है कि इस पूरे गिरोह की गतिविधियों और नेटवर्क को खंगाला जा रहा है, ताकि अन्य जुड़े लोगों को भी पकड़ा जा सके. मोहल्लेवासियों ने कहा कि इस गेस्ट हाउस में लगातार संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती थीं और रात के समय ग्राहकों की आवाजाही बढ़ जाती थी. पुलिस का दावा है कि अब इस इलाके में ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी.
You may also like
Travel Tips: डांडिया कार्यक्रम के लिए त्रिशला फार्महाउस बनेगा बेहतर विकल्प, कम बजट में मिलेंगी कई सुविधाएं
Teacher Vacancy 2025: युवाओं को नवरात्रि का तोहफा! यहां टीचर की 13000 से ज्यादा भर्ती जल्द, मंत्री ने दी सूचना
SSC CAPF Recruitment 2025: 3000 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी जानकारी
देशभर में नवरात्रि की धूम, आस्था और भक्ति में डूबे श्रद्धालु
रावण जलेगा, पर 'सोनम' नहीं....! हाई कोर्ट ने लगाई 'Sonam Raghuvanshi' पुतला दहन पर रोक