झारखंड में दुष्कर्म की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां ट्रेन में बैठकर यात्रा कर रही एक महिला के साथ शराब के नशे में एक युवक ने जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक एक दिव्यांग महिला ट्रेन में सफर कर रही थी. इसी दौरान आधी रात को वह महिला सीट से उठकर बाथरूम में गई. तभी पीछे से पेंट्री कार का एक कर्मी अंदर घुस गया और उस यात्री महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. शिकायत मिलने पर ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
घटना की शिकायत मिलने पर रेल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 28 वर्षीय पीड़िता महिला ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रही थी. इस दौरान बीती रात 2 से 3 बजे के बीच पेंट्री कार के कर्मी युवक रामजीत ने महिला के साथ ट्रेन के बाथरूम में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
ट्रेन में सफर कर रहे युवकों ने महिला को बचाया
पीड़िता महिला के मुताबिक, आरोपी युवक ने इस दौरान उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौनाचार भी किया है. बाथरूम से आवाज सुनने के बाद ट्रेन में सफर कर रहे दो युवकों ने बाथरूम खुलवाकर महिला को आरोपी से बचाया.
You may also like

Mumbai Children Hostage: दरवाजे-खिड़कियों पर सेंसर, CCTV से छेड़छाड़, पुलिस पर पहरेदारी, पवई में रोहित आर्य की प्लानिंग ने चौंकाया

येˈ मेरा दावा है की आप हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े﹒

Kawasaki Versys-X 300 2026: नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च, कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव

शराबˈ पीकर सोई लड़की आधी रात को नींद खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब﹒

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या, क्या पुराने दौर में लौट रहा है बिहार?





