रिलायंस ने JioHotstar ऐप के लिए कई नए AI बेस्ड फीचर्स की घोषणा कर दी है. इसमें नया वॉयस असिस्टेंट रिया, रियल-टाइम डबिंग सर्विस, जियोलेन्ज (JioLenZ) ऑप्शन और नया मैक्सव्यू 3.0 (MaxView 3.0) फीचर शामिल है. इन अपडेट्स का मकसद है यूजर्स को और ज्यादा इंटरएक्टिव और पर्सनलाइज्ड व्यूइंग एक्सपीरियंस देना है.
रिया बनेगी जियो का नया वॉयस असिस्टेंटजियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने नए वॉयस असिस्टेंट रिया की घोषणा की है. हजारों घंटे के कंटेंट में से क्या देखना है, ये चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है. इसी परेशानी का हल रिया निकाल लेगी. ये आपकी बोलचाल की भाषा को समझकर सही कंटेंट ढूंढकर देगी. रिया नेचुरल लैंग्वेज इनपुट समझ सकती है. ये फीचर सीजन, एपिसोड और सालों पुराने कंटेंट तक आसानी से सर्च कर सकेगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप बोलें मुझे इस शो का सबसे मजेदार सीन दिखाओ तो रिया सीधा वही दिखाएगी.
वॉयस प्रिंट: आपकी भाषा में आपके स्टार्स की असली आवाजजियोहॉटस्टार का अगला बड़ा फीचर Voice Print है. ये फीचर AI वॉयस क्लोनिंग और लिप-सिंक टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसके जरिए दर्शक अपने पसंदीदा शो या फिल्मों को लोकल भाषा में देख सकेंगे. खास बात ये है कि डबिंग ऑरिजनल एक्टर्स की आवाज और एक्सप्रेशंस में ही होगी. इसका मतलबअब आपके स्टार्स हिंदी, तमिल या मराठी ही क्यों न बोलें, वो अपनी ही आवाज और सही लिप-सिंक के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे.
JioLenZ: अलग-अलग एंगल से देखने का मजाजियोहॉटस्टार ऐप में अब नया JioLenZ ऑप्शन मिलेगा. इसके जरिए यूजर्स किसी कंटेंट को अलग-अलग व्यूइंग एंगल्स से देख पाएंगे. ये फीचर स्पोर्ट्स और लाइव इवेंट्स में बेहद कामगर साबित होगा. ये फीचर्स कब शुरू होंगे फिलहाल इसकी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. संभावना है कि जल्द ही यूजर्स को इन फीचर्स को यूज करने का मौका मिल सकता है.
You may also like
बिहार में टीचर मैडम कर रही थीं हाजिरी घोटाला! ग्रामीणों ने खोली पोल, फिर सभी के लिए आया फरमान
BJP ने सिर्फ चुनावी फायदा उठाया...कवाल कांड की 12वीं बरसी पर छलका गौरव के पिता का दर्द, जब सुलग उठा मुजफ्फरनगर
नायरा एम बनर्जी ने रच दिया इतिहास: एक साल में सबसे ज्यादा गाने रिलीज करने वाली इकलौती एक्ट्रेस!
BAN vs NED: तस्किन की घातक गेंदबाज़ी और लिटन की तूफ़ानी पारी से बांग्लादेश ने 8 विकेट से दर्ज की आसान जीत
विदेश में भी काम आया बिहारी जुगाड़, बारिश के कारण गीली हुई पिच तो सुखाने के लिए लगाई आग