मोहम्मदी नगर के मुहल्ले में जुआ खेल रहे दो भाइयों में छोटा अपनी पत्नी को जुए में हार गया। मामले की जानकारी जब विवाहिता को हुई तो वह पति से लड़ झगड़कर मायके लौट आई और जानकारी परिवारीजन को दी।
करीब एक महीना पहले का मामला निपटाने के लिए शनिवार को दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बैठक भी होने की संभावना है। आरोप है कि महिला का पति अपने बड़े भाई के साथ ताश खेल रहा था, तभी घर में काम करने वाले मजदूर ने छोटे लड़के से कहा कि तुम्हारे पास क्या है जो तुम जुए में रखोगे।
छोटे भाई ने जुए में अपनी पत्नी को दांव पर दिया और बड़ा भाई उसे जीत गया। जानकारी जब विवाहिता को हुई तो पति ने कहा कि हम दोनों मजाक कर रहे थे। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया और विवाहिता मायके चली गई। उसने एक सप्ताह बाद परिवारीजन को मामले की जानकारी दी।
उसके घरवालों ने उसको काफी मारा पीटा और कहा तुमने यह बात पहले क्यों नहीं बताई। विवाहिता ने कहा कि मुझे मेरे पति ने काफी मारा-पीटा और धमकी दी की कि अगर किसी को बताया तो तुम्हें व तुम्हारे परिवारवालों को जान से मार देंगे। दंपति आपस में पहले से ही रिश्तेदार भी हैं।
विवाहित 15 दिन से अपने मायके में रह रही है। दोनों पक्षों का मामला निपटाने के लिए पंचायत भी हो चुकी है, जिसमें आठ दिन का समय मांगा गया था, लेकिन मामला नहीं निपट सका।
You may also like
6G Technology : भारत में शुरू हुई तैयारी, मिलेंगे ऐसे फायदे जो आपने सोचे भी नहीं
Rajasthan: जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, कहा-गहलोत अब अपनी पार्टी में हाशिए पर जाने के कारण सुर्खियां...
AAI Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 976 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
शादी के मंडप में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानकˈˈ से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
Fact Check: 30 सितंबर तक केवाईसी नहीं कराने पर जनधन खाते क्या हो जाएंगे बंद? जानें यहाँ