Vivo साल की अपनी सबसे बड़ी फ्लैगशिप घोषणाओं में से एक के लिए तैयार है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo X300 सीरीज, जिसमें X300 और X300 Pro शामिल हैं वो लॉन्च करने के लिए तैयार है. Vivo के फोन की इस लीक हुई जानकारी की माने तो कंपनी इस फोन को चीन में अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है.
हालांकि अभी भारत में ये फोन कब लॉन्च होगा इसकी अधिक जानकारी नहीं है. लेकिन इसमें आपको क्या कुछ फीचर्स मिल सकते हैं और इसकी कीमत कितनी हो सकती है, चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Vivo X300 और X300 Proदिलचस्प बात ये है कि Vivo X300 लाइनअप मीडियाटेक के नए डाइमेंशन 9500 चिपसेट से लैस दुनिया की पहली स्मार्टफोन सीरीज हो सकती है. Vivo X300 और X300 Pro को चीन में 13 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
Vivo X300, X300 Pro स्पेसिफिकेशनVivo X300 में 6.31-इंच 8T LTPO BOE Q10+ पैनल होगा. ये Vivo X 200 प्रो मिनी का सक्सेसर होने की उम्मीद है. दिलचस्प बात ये है कि Vivo पिछले लाइनअप का हिस्सा रहे 6.67-इंच वाले वेरिएंट को बंद कर रहा है. ज़्यादा प्रीमियम Vivo X300 प्रो में 6.78-इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा. रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस लेवल के बारे में जानकारी अभी हाइड की गई है.
Vivo X300, X300 Pro कैमरा सेटअपऑप्टिक्स की बात करें तो, X300 और X300 Pro दोनों में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा होगा. पीछे की तरफ, स्टैंडर्ड वेरिएंट में 200MP का सैमसंग HPB प्राइमरी सेंसर, 50MP का सोनी LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक सैमसंग JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है. वहीं, X300 Pro में 50MP का सोनी LYT-828 प्राइमरी सेंसर और 200MP का सैमसंग HPB पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जिसके साथ एक अल्ट्रा-वाइड शूटर भी होगा.
Vivo X300, X300 Pro बैटरी पैकइसके अलावा, दोनों मॉडल एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OriginOS 6 के साथ आएंगे. हालांकि बैटरी कैपेसिटी की जानकारी आनी अभी बाकी है, लेकिन रिपोर्ट्स में X300 में 6,000mAh और X300 Pro में 6,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो 90W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक,X300 Pro Pro प्रो भारत में लगभग 99,999 रुपए की कीमत के साथ आ सकता है, जबकि स्टैंडर्ड एक्स300 की कीमत लगभग 70,000 रुपए हो सकती है.
You may also like
महिला विश्व कप : भारत के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड 'शर्मनाक', नहीं मिली एक भी जीत
काजल राघवानी का नया गाना 'पिया बाटेला कमाई पटीदार के' हुआ रिलीज
Punjab Weather Update: पंजाब में बदलेगा मौसम, अगले 2 से 3 दिन होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
ट्रेन की पटरियों पर छाता लेकर क्यों नहीं चलना चाहिए? 99% लोग नहीं जानते वजह, जानकर चौंक जाएंगे आप
जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने कामरूप के विधायक को दी शुभकामनाएं