Premanand Ji Maharaj viral video: प्रेमानंद महाराज के वृंदावन के महान संतों में से एक गिने जाते हैं। उनके वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और लोग उनके दर्शन करने और उनका प्रवचन सुनने के लिए दूर-दराज से आते हैं।
लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसे सुनकर लोग इमोशनल हो गए हैं।
प्रेमानंद महाराज का वायरल वीडियो
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज कहते नजर आ रहे हैं कि अब हमारा आखिरी समय है, क्योंकि किडनी फेल है और कभी भी ठाकुर जी ट्रांसफर कर सकते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि अब जो कुछ गुरु से मिला है और जो कुछ जिंदगी से अनुभव हुआ है तो हमने समाज का अन्न खाया है, समाज का वस्त्र पहना है। अब जो पकड़ पाओ, पकड़ लो ना पकड़ पाओ ना पकड़ पाओ तो ना पकड़ पाओ।
कौन हैं प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज एक प्रसिद्ध भारतीय संत और धार्मिक शिक्षक हैं, जो भक्ति, सेवा और आध्यात्म के मार्ग पर काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि सच्चा धर्म दूसरों के प्रति दया, प्रेम और सहानुभूति दिखाने में है।
प्रेमानंद महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के आखिरी गांव में हुआ था। उनका असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे था। प्रेमानंद जी के घर में शुरु से ही आध्यात्मिक माहौल था और इसी माहौल की वजह से उनकी आध्यात्म में रुचि बढ़ती चली गई। सिर्फ 13 साल की उम्र में उन्होंने घर त्याग दिया और संन्यास की राह अपना ली। पहले वो बनारस पहुंचे जहां वो शिवभक्ति में लीन हो गए और ‘आर्यन ब्रह्मचारी’ कहलाए गए लेकिन बाद में वो वृंदावन आ गए और राधावल्लभी संप्रदाय से जुड़कर ‘प्रेमानंद महाराज’ कहलाए।
You may also like
Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ साहिबजादा फरहान के AK-47 सेलिब्रेशन पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Vastu Shastra: आपके घर में भी दिख रहे हैं ये लक्षण तो समय ले वास्तु दोष के हैं सब काम....
इन 7 रोगों को चुटकी में` छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा, हमने लेकिन उनका कर्म देखकर मारा: राजनाथ सिंह!
'अब तो करणी सेना को बुलाना ही पड़ेगा...' भरतपुर विवाद के बाद अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट से राजस्थान में तनाव, जाने क्या है पूरा मामला ??