सिर्फ 5 दिनों में 5 किलो तक वजन कम कर सकता है यह जादुई ड्रिंक :
- कई सालों से लोग कुछ ऐसी जड़ी बुटीओं (Herbs) की तलाश में है जिनसे आसानी से और जल्दी वजन कम (Weight Loss) किया जा सके और शयद इसी वजेह से हम आपके लिए आज एक ऐसी जड़ी बूटी लेकर आये है जिससे न सिर्फ आपका वजन कम हो जाएगा साथ ही साथ शरीर को टोक्सिन रहत कर देगी यह जडीबुटी (Detox)।
- आज जिस जडी-बुटी (Herb) की बात हम कर रहें है वह आसानी से प्राप्त हो जाएगी, आपकी सेहत के लिए भी बेहद लाभदायक है।
- एक औरत जिसका वजन 72 किलो था वह उसने इस जड़ी बूटी से बनी चाये का सेवन किया और सिर्फ 5 दिनों में उसका वजन कम हो कर 67 किलो रह गया।
आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप भी कम कर सकते हो 5 किलो तक वजन सिर्फ 5 दिनों में :
आवश्यक सामग्री :
ड्रिंक बनाने की विधि :
- पानी को उबालने के लिए रख दे। फिर इसमें धनिये की पत्तियां और जीरा डाल दे और 15- 20 मिनटों के लिए छोड़ दे। बाद में इसे छान ले फिर इसमे 1 चम्मच शहद और स्वादानुसार सैंधा नमक मिलाये।
- इस जादुई ड्रिंक को रोजाना सेवन से अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे। आपको सिर्फ 5 दिन में महसूस होने लगेगा की वजन कम होने लगा है।
You may also like
Travel Tips: बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए आप सर्च कर रहे हैं अच्छी जगह तो फिर पहुंच जाएं Trishla Farmhouse पर
दूसरी बार मां बनने जा रहीं गौहर खान, पति जैद ने जन्मदिन पर दिया प्यार भरा तोहफा
भाजपा-चुनाव आयोग-अधिकारी की 'घपला तिकड़ी' मिलकर कर रही 'वोट-डकैती': अखिलेश यादव
वित्त वर्ष 26 के पहले चार महीनों में चीन को भारत का निर्यात 20 प्रतिशत बढ़ा
क्या गोविंदा और सुनीता का तलाक हुआ तय? जानें वकील ने क्या कहा!