Next Story
Newszop

आप हो या अक्षय कुमार कानून सबके लिए समान, जम्मू कश्मीर में कट गया रेंज रोवर का चलान

Send Push

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को एक रेंज रोवर एसयूवी जब्त कर ली, जो बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को जम्मू हवाई अड्डे से होटल Vivanta लोकेटेड कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम तक ले गई थी.चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन नंबर वाली इस एसयूवी को डोगरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई ने काले शीशे लगे होने के कारण जब्त कर लिया. हालांकि, उस समय अभिनेता अक्षय कुमार गाड़ी में मौजूद नहीं थे.

एसयूवी को जब्त कर लिया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू में किसी भी वाहन में काले शीशे लगाने या किसी भी तरह का बदलाव करने की अनुमति नहीं है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एसयूवी को जब्त कर रहे हैं क्योंकि कानून सबके लिए एक जैसा है. वहीं जब कार जब्त हुई थी तब उन्हें दूसरी कार मुहैया कराई गई थी. अब कार वापस लेने के लिए पहले अवैध रूप से लगे काले शीशे को हटाना होगा और फाइन भी भरना होगा.

देना होगा भारी जुर्माना

आपको बता दें, कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था कि कार के सामने और पीछे के शीशे के आर-पार देखने की विजिबिलिटी का कम से कम 70 प्रतिशत होनी चाहिए और साइड के शीशों की विजिबिलिटी कम से कम 50 प्रतिशत तक होनी चाहिए. इसमें बाहर से अंदर और अंदर से बाहर की तरफ 50 प्रतिशत तक साफ-साफ दिखाई देना चाहिए.

अगर इससे कम विजिबिलिटी होती है तो इसे कानून का उल्लंघन माना जाता है. इतना ही नहीं आपको भारी-भरकम जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इसके लिए जुर्माना 5 हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक का है. इसके साथ ही पुलिस आपके ऊपर जुर्माना भी लगा सकती है.

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी का टीजर रिलीज हो गया है. इस बार एक नहीं, बल्कि दो जॉली आपकी स्क्रीन पर दोहरी मुसीबत लेकर आएंगे. सौरभ शुक्ला भी अपनी भूमिका दोहराएंगे और उन्हें दोहरी मुसीबतों का सामना करना होगा. 1 मिनट 30 सेकंड के इस टीज़र की शुरुआत वकील जगदीश त्यागी, उर्फ़ जॉली (मेरठ वाले) से होती है, जिसका किरदार अरशद वारसी ने निभाया है.

इसके तुरंत बाद, जगदीश्वर मिश्रा, उर्फ़ कानपुर वाले जॉली आते हैं, जिसका किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है. मेरठ वाला जॉली सबको ये यकीन दिलाने की कोशिश करता है कि वो बदल गया है, लेकिन कानपुर वाला उसका प्रतिद्वंदी अदालत में उसका विरोध करके उसकी इस कोशिश में रोड़ा अटका देता है.

Loving Newspoint? Download the app now