नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली एक बार फिर से बम धमकी के साये में आ गई है। शुक्रवार सुबह जैसे ही शहर के कुछ स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, वैसे ही स्कूल प्रशासन, अभिभावक और छात्र सकते में आ गए। पुलिस को सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया और संबंधित स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल नजफगढ़ और महरौली के दो स्कूलों को निशाना बनाए जाने की खबर सामने आई है। हालांकि, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि धमकी मिलने वाले स्कूलों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
हरकत में आई दिल्ली पुलिस और स्पेशल ब्रांच ने तुरंत बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर रवाना कर दिया। अब तक की छानबीन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली कराकर जांच जारी है।
इस धमकी के कारण दिल्ली पब्लिक स्कूल (द्वारका) ने आज, 20 सितंबर 2025 को होने वाली कक्षा 3 से 12 तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अभिभावकों को भेजे गए सर्कुलर में साफ तौर पर कहा गया है कि स्कूल को बंद किया जा रहा है और बच्चे जिस भी माध्यम से आए थे, उन्हें तुरंत वापस भेजा जा रहा है। स्कूल प्रशासन ने नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द करने की बात कही है।
यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली हो। पिछले कुछ महीनों में बार-बार इसी तरह की फर्जी ईमेल धमकियां भेजी गई हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है और सुरक्षा एजेंसियों को बार-बार भारी संसाधनों में लगना पड़ रहा है।
इससे पहले भी 12 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें कोर्ट परिसर में तीन बम लगाए जाने का दावा किया गया था। हालांकि, उस जांच में भी कोई विस्फोटक नहीं मिला।
You may also like
नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली... पीएम मोदी के संबोधन पर आगबबूला हुए खरगे, विपक्ष बोला- एकतरफा क्रेडिट ले गए
फिलिस्तीन कभी नहीं बनेगा देश... यूके, कनाडा के फैसले पर भड़के बेंजामिन नेतन्याहू, लगा दिया बड़ा आरोप
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी ने की 'मेड इन इंडिया' की बात
Gold Holdings: भारत की महिलाओं के पास ये कौन सा खजाना? 6 पाकिस्तान खरीद लेंगी, अमेरिका-जर्मनी समेत 5 देशों से ज्यादा
Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत, पहले वीकेंड में कमाए 52.50 करोड़