यूपी के उन्नाव जिले मे एक साल के अंदर एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया. यहां एक युवक की इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई. जल्द ही दोनों में अफेयर चला और साल भर के अंदर ही उन्होंने लव मैरिज भी कर ली. मगर कुछ दिन बाद से ही दोनों में लड़ाई-झगड़े होने लगे. फिर एक दिन अचानक से पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली. उसे बाद शव को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी पति को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
6 नवंबर को थाना बीघापुर क्षेत्रान्तर्गत टिकौली रावतपुर हॉल्ट से 200 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था. महिला के गले में चोट का निशान पाए गए थे. मृतका की पहचान 18 वर्षीय नेहा (काल्पनिक) निवासी ग्राम दुर्गागंज थाना जगतपुर जनपद रायबरेली के रूप में की गई थी.
मृतका की मां ने अंकुल पुत्र शिवमोहन जाटव उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम खुदायपुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे.
7 नवंबर को समय करीब आठ बजे थाना बीघापुर पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस की टीम गश्त पर थी. जंगली खेड़ा नहर पुलिया के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इनमें अंकुल भी था. वो पुलिस को देखकर भागने लगे. इसी दौरान पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायर किया. इससे वो घायल होकर मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया एवं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल लेकर मौके से भाग निकला.
2024 में हुई थी नेहा से दोस्ती
पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम अंकुल बताया. पत्नी की हत्या के संबन्ध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया- मेरी दोस्ती नेहा से इंस्टाग्राम के जरिये नवंबर 2024 में हुई थी. हमने फिर 15.04.2025 को लव मैरिज कर ली. हम दोनों कानपुर नगर में किराये के मकान में रहने लगे. शादी के कुछ दिन बाद ही हमारे बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे.
चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या की
1 नवम्बर को दोनों पति पत्नी के मध्य विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों 05 नवंबर को 4.30 बजे रायबरेली पैसेंजर ट्रेन से खुदायगंज जा रहे थे. रास्ते में इन दोनों का ट्रेन में फिर से झगड़ा हुआ तो दोनों थाना बीघापुर क्षेत्रान्तर्गत रावतपुर टिकौली हाल्ट पर उतर गए. आरोपी ने बताया- तब मैंने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. फिर वहां से भाग गया.
You may also like

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म होने से पहले रविवार को पार्टियां लगाएंगी पूरी ताकत

आचार्य चाणक्यˈ अनुसार हर मनुष्य को कुत्ते से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब﹒

दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार जीत

एक दिन महिला टीम की कप्तान बनेंगी... सौरव गांगुली ने दिल खोलकर की ऋचा घोष की तारीफ, वर्ल्ड कप जीत में बनी थीं हीरो




