अगली ख़बर
Newszop

iPhone पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! यहां मिल रहा ₹55,000 तक सस्ता

Send Push

Flipkart Amazon Festive Sale iPhone discount: फ्लिपकार्ट और अमेजन पर फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत हो गई है. 22 सितंबर से प्राइम यूजर्स को सेल का फायदा मिलने लगा है. अन्य यूजर्स के लिए 23 सितंबर से सेल शुरू होगी. फेस्टिवल सेल में iPhone खरीदारों के लिए इस बार जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं. Flipkart पर iPhone 16 Pro Max पर ₹55,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं Amazon पर iPhone 15 को ₹50,000 से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

Flipkart पर iPhone 16 सीरीज पर बंपर ऑफर

Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल में iPhone 16 और 16 Pro सीरीज पर बड़ी बचत का मौका है. फ्लिपकार्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro Max ₹1,44,900 की एमआरपी से घटकर केवल ₹89,900 में मिलेगा. वहीं iPhone 16 Pro पर भी लगभग ₹50,000 की बचत की जा सकती है. बैंक ऑफर शामिल होने से कीमत और भी कम हो जाएगी.

Amazon पर iPhone 15 सबसे सस्ता

Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 15 अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है. यह फोन ₹69,900 से घटकर केवल ₹46,999 में मिल रहा है. इसमें 6.1 इंच OLED डिस्प्ले और A16 Bionic चिपसेट है. Prime यूजर्स के लिए यह ऑफर लाइव है जबकि बाकी ग्राहकों के लिए 23 सितंबर से उपलब्ध होगा.

डिस्काउंट डिटेल्स एक नजर में
iPhone मॉडल लिस्टेड प्राइस ऑफर प्राइस कुल बचत प्लेटफॉर्म
iPhone 16 ₹79,999 ₹51,999 ₹28,000 Flipkart
iPhone 16 Pro ₹1,19,900 ₹69,900 ₹50,000 Flipkart
iPhone 16 Pro Max ₹1,44,900 ₹89,900 ₹55,000 Flipkart
iPhone 15 ₹69,900 ₹46,999 ₹22,901 Amazon
कब मिलेंगे ये ऑफर?

ये डील्स 23 सितंबर से बिग बिलियन डेज और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत के साथ लाइव होंगी. हालांकि Flipkart Plus और Flipkart Black यूजर्स को एक दिन (22 सितंबर) पहले एक्सेस मिलेगा. सभी डील्स बेस स्टोरेज वेरिएंट्स पर लागू होंगी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें