नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रक्षाबंधन के दिन चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर ज्वेलरी समेत करीब 50 लाख की चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें चोर रेनकोट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई, वहां उस वक्त कोई मौजूद नहीं था. रक्षाबंधन के मौके पर परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर बिल्डिंग में दाखिल होते हैं और अंदर घुसते ही चालाकी से बिल्डिंग की सभी लाइट बंद कर देते हैं, ताकि किसी को उनकी हरकत न दिखाई दे.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में हादसा, नेकाबू थार ने 2 लोगों को कुचला
चोरों की चालाकी यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने बिल्डिंग में रहने वाले बाकी फ्लैट्स के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, जिससे अगर किसी को भनक भी लगती तो वह बाहर नहीं निकल पाता. इसके बाद चोर आराम से लक्षित फ्लैट में घुसे और अलमारी व तिजोरी से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए.
चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. वारदात का तरीका देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें पेशेवर अपराधी शामिल हैं, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है और इलाके में रेनकोट गैंग की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है.
You may also like
मांसपेशियां गंवाए बिना इस तरह से घटाया जा सकता है वज़न
India On Nuclear Threat By Asim Munir: 'पहली बार मित्र देश की जमीन से धमकी खेद की बात', आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारत ने अमेरिका को सुनाई खरी-खरी
क्या किसी ने IIT करके आर्मी जॉइन की है... कार्तिक करेगा! TVF की नई सीरीज का ट्रेलर रिलीज, जानिए OTT पर कब आएगी
इलेक्शन कमीशन जानता है कि उसका डेटा फटेगा, जो वो छिपाने की कोशिश कर रहा है वो हम निकाल देंगेः राहुल गांधी
हरमनप्रीत कौर का विश्व कप में जीत का संकल्प