मुंबई की टीम को छोड़कर महाराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट आए हैं. मुंबई की टीम के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ रनों का अंबार लगाया. पृथ्वी शॉ ने 181 रनों की पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने 181 रनों की पारी खेली, जिसके बाद जब वो मुशीर खान (Musheer Khan) की गेंद पर आउट हुए तो बड़ा बवाल हुआ.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 181 रनों की पारी खेलने के बाद जब आउट हुए तो मुशीर खान ने थैंक यू बोलकर उन्हें जाने को बोला, जिसके बाद वो मुशीर खान को मारने के लिए दौड़ पड़े. अब पृथ्वी शॉ ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Prithvi Shaw ने मुशीर खान को बोला सॉरीपृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अब अपनी गलती का एहसास हुआ है. उन्होंने मुशीर खान से माफी मांगी है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा कि
“पृथ्वी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मुशीर के पास जाकर माफी मांगी. पृथ्वी ने उनसे कहा कि मैं तुम्हारे बड़े भाई की तरह ही हूं. ऐसे में अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.”
गौरतलब है कि मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान और पृथ्वी शॉ बचपन के दोस्त हैं, दोनों बचपन से ही एक साथ मुंबई के लिए क्रिकेट खेलते नजर आए हैं. मुंबई से नजरअंदाज होने के बाद पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र का रुख किया और रनों का अंबार लगा रहे हैं.
पृथ्वी शॉ ने सीजन की शुरुआत में ही लगाया रनों का अंबारपृथ्वी शॉ को अनुशासन की वजह से मुंबई की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया. घरेलू सीजन 2025-26 की शुरुआत पृथ्वी शॉ ने बेहद शानदार अंदाज में किया है. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत के पहले ही पृथ्वी शॉ ने 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
वहीं 219 गेंदों में पृथ्वी शॉ ने 181 रनों की लाजवाब पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने अपने ओपनर जोड़ीदार अश्विन के साथ मिलकर 305 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. अब उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है.
You may also like
इस गांव में घरवाले अपनी बेटियों से कराते` हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस दिग्गज की याद में बांधी काली पट्टी, अचानक से आई थी बुरी खबर
बिहार में बहार है, निषाद समाज एनडीए को वोट करेगा: संजय निषाद
शरत कमल ने ओडिशा को उभरते वैश्विक खेल केंद्र के रूप में सराहा
क्या है अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म 'मेहमान' का नया गाना 'नजरिया के बान'? जानें रिलीज की तारीख!