रायबरेली. यूपी के रायबरेली में घर पर मां के साथ सो रही युवती के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अगले दिन घर वाले सीधे थाने पहुंच गए और एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। वह युवक कोई और नहीं बल्कि मनचला था, जो युवती को एक तरफा प्यार करता था। युवती उसकी हरकत के चलते कई दिनों से परेशान थी। युवती जहां भी जाती है युवक उसके पीछे-पीछे पहुंच जा रहा था, लेकिन शुक्रवार की रात युवक ने हदें ही पार कर दीं। रात में अपनी मां के साथ सो रही प्रेमिका के साथ घर में घुसकर उसने छेड़छाड़ करने लगा। प्रतिवाद करने पर उसकी मां और भाई के साथ मारपीट की। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने कोतवाली में दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि बीती रात वह अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, तभी रात करीब नौ बजे युवती के एक तरफा प्रेम में पगला युवक अपने साथी के साथ उसके घर पहुंचा और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने विरोध किया कि तो उसकी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां और भाई भी जाग गए। युवती के परिजनों ने विरोध किया तो आरोप है कि युवक ने उनके साथ मारपीट की। मामला बिगड़ता देख युवक अपने साथी के साथ भाग गया। युवती का कहना है कि युवक उससे एकतरफा प्रेम करता है और वह उससे जबरन शादी करना चाहता है। पीड़िता ने शनिवार को मामले की शिकायत कोतवाली में की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
You may also like

जैक और रैंबो डॉग ने सूंघ-सूंघ कर हरियाणा पुलिस को पहुंचाया एक ऐसे घर, जहां मिला अवैध हथियारों का जखीरा

Vastu Shastra: भवन निर्माण के पहले नींव रखते समय रखनी चाहिए ये चीजें, मिलता हैं इसका लाभ

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : भूमि के सुरों की थिरकन और ऊषा बारले के पंडवानी से झूम उठा राज्योत्सव स्थाल

हिमाचल में बढ़ी ठंड, तीन शहरों का माइनस में पारा

राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत 'ए' की कप्तानी करेंगे जितेश शर्मा




