Next Story
Newszop

महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट, नए लुक और धांसू फीचर्स के साथ लेगी एंट्री

Send Push

महिंद्रा की पॉपुलर फ्लैगशिप SUV XUV700 अपने फेसलिफ्ट अवतार में आने वाली है. साल 2021 में लॉन्च होने के बाद से ही ये एसयूवी लगातार लोगों की पसंद बनी हुई है. अब कंपनी ने तय किया है कि इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक बड़े बदलाव करेगी और मार्केट में वापसी कर सकती है. यहां जानें कि अपकमिंग एसयूवी में क्या- क्या अपडेट्स मिल सकते हैं.

नया और एट्रैक्टिव डिजाइन

सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई XUV700 फेसलिफ्ट में कई बड़ी अपडेट देखने को मिली हैं. इसमें नई फ्रंट ग्रिल और स्लिम LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, रीडिजाइंड बंपर और नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. SUV का साइड प्रोफाइल और फ्लश डोर हैंडल्स पुराने जैसे ही हैं. रियर में नए बंपर और मॉडर्न LED लाइटिंग सिग्नेचर की उम्मीद है. इन बदलावों से SUV को और ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लुक मिल सकता है.

धांसू फीचर्स और एडवांस्ड इंटीरियर देखने को मिल सकता है. इंटीरियर में कंपनी ने इसे और हाई-टेक बनाने की कोशिश की है. नई एसयूवी में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप इंफोटेनमेंट, ड्राइवर डिस्प्ले, को-पैसेंजर स्क्रीन, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री और रियर वेंटिलेटेड सीट्स आ सकती हैं.

एक्स्ट्रा वायरलेस चार्जिंग पैड

पहले के Sony ऑडियो सिस्टम की जगह अब 16-स्पीकर Harman Kardon 1400W सिस्टम, ADAS लेवल-2 टेक्नोलॉजी, ऑटो पार्किंग असिस्ट और नया स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकते हैं.
ये सभी फीचर्स इसे सेगमेंट में इस कार को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाएंगे.

पावरट्रेन रहेगा वही दमदार

संभावना है कि नई XUV700 फेसलिफ्ट में इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं होगा. 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 2.2-लीटर डीजल इंजन आ सकते हैं. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आ सकते हैं. ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी रहेगा. यानी SUV पहले जैसी ही दमदार परफॉर्मेंस देती रहेगी.

लॉन्च और संभावित कीमत

कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, XUV700 फेसलिफ्ट 2026 की शुरुआत तक भारतीय बाजार में एंट्री ले सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now