बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है. 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है, उससे पहले दोनों ही खेमे एनडीए और महागठबंधन के नेता मैदान में उतर चुके हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी रण में है और जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच चुनाव के करीब वोट वाइब का एक ताजा सर्वे सामने आया है.
इस सर्वे में जनता के मन को टटोलने के लिए कई सवाल-जवाब किए गए हैं और उनके परिणाम भी चौंकाने वाले है. इन्हीं सवालों में सवाल था कि तेजस्वी यादव की सरकारी नौकरी स्कीम पर आपकी राय और यह स्कीम नीतीश कुमार की 10,000 रुपए वाले स्कीम पर प्रभाव डाल सकती है? इस सवाल के जवाब में जनता ने बेहद चौंकाने वाला उत्तर दिया.
आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.
तेजस्वी यादव के वादे पर जनता की राय
इस सर्वे के दौरान जब जनता से पूछा गया कि तेजस्वी यादव के ‘हर घर सरकारी नौकरी’ वादे को आप कैसे देखते हैं? इस पर जनता ने चौंकाने वाला जवाब दिया. 38.1 % लोगों का मानना है कि इस वादे से तेजस्वी यादव को चुनाव में मदद मिलेगी. वहीं सबसे ज्यादा 48% लोगों ने इसे केवल चुनावी स्लोगन करार दिया. 6.3 % लोगों ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सुना ही नहीं है जबकि 7.6 % जनता का जवाब था कि इस पर कुछ सटीक नहीं कह सकते हैं.
तेजस्वी यादव की स्कीम vs नीतीश कुमार की स्कीम?
इसी सर्वे के दौरान जनता से एक और सवाल पूछा गया कि, अगर आपने तेजस्वी यादव की ‘सरकारी नौकरी स्कीम’ के बारे में सुना है, तो क्या आपको लगता है कि यह नीतीश कुमार की ₹10,000 महिला रोज़गार योजना कैश बेनिफिट स्कीम को बेअसर कर सकती है? इस सवाल के जवाब में 50.5 प्रतिशत जनता ने साफ तौर पर ‘हां’ में जवाब दिया. यानी इस सर्वे के मुताबिक लोगों का कहना है कि तेजस्वी यादव के वादा नीतीश सरकार के वादे पर भारी पड़ रही है.
वहीं 25.5 प्रतिशत लोगों ने इसका ‘ना’ में जवाब दिया, यानी इन लोगों का कहना का तेजस्वी यादव के स्कीम का कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. जबकि 24 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पता नहीं या कुछ सटीक नहीं कह सकते.
अब तक सवा करोड़ महिलाओं को मिले 10,000 रुपए
सीएम नीतीश के ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत अभी तक राज्य के लगभग सवा करोड़(1.25 crore) महिलाओं के खाते में 10,000 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश का मानना है कि इस 10,000 रुपए से महिलाओं को स्व-रोजगार करने में फायदा मिलेगा और महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी. वहीं आगे चलकर इस काम का आकलन किया जाएगा और पैमानों पर खड़े उतरने के बाद उन्हें 2 लाख रुपए और भी दिए जाएंगे.
You may also like

गजब! पकौड़े लेने के लिए बीच सड़क लगाई गाड़ी, 6000 का चालान कटा तो बोला में CM नायब सैनी के OSD का रिश्तेदार

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे श्रद्धालु, सुरक्षा चाकचौबंद

टक्कर बाद उठा धुएं का गुब्बार… ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली फेल?!

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा,अचानक 31 साल से बल्लेबाज को मौका

गेट खोल कर सो गया युवक, अंदर घुसे कुत्ते ने काटा... 2 दिन में 11 मामले आने से दरवाजा खोलने से डर रहे लोग





