आगरा। सदर के शमशाबाद रोड पर सोमवार शाम मकान के बेसमेंट में एक के बाद एक दो धमाके हुए। हादसे में बहू उछलकर पड़ोसी की छत पर गिरी और सास भी गंभीर रूप से घायल है। दोनों का इलाज चल रहा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस धमाके के कारण की जांच कर रही है। आशंका है कि गैस चूल्हे की नॉब खुली रहने से हादसा हुआ है।
शमशाबाद रोड के प्रेम नगर में ट्रेवल एजेंसी संचालक राजेश तोमर का निवास है। शाम सात बजकर 20 मिनट पर घर के बेसमेंट में उनकी मां जानकी चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जला रही थीं।
अचानक से हुए दो धमाके
राजेश की पत्नी साधना छत पर जाल के ऊपर बैठी थीं। अचानक एक के बाद एक दो धमाके हुए। हादसे में जानकी गंभीर घायल हैं। साधना उछल कर पड़ोसी की छत पर जाकर गिरी और घायल हो गई। गनीमत रही कि राजेश,उनके पिता भानु,बेटा मनोज और बेटी दीक्षा घर पर नहीं थे।
हादसे का सीसीटीवी प्रसारित
हादसे के बाद सीसीटीवी वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ है। वीडियो में अचानक तेज धमाके के साथ काफी सामान बाहर गिरता दिख रहा है। धमाके से बाहर खड़ी कार तक हिल गई। इसके बाद चारों ओर धुआं भर गया।
सिलेंडर और कंप्रेसर सुरक्षित
हादसे में घर पर रखा सिलेंडर और फ्रिज में लगा कंप्रेसर बिल्कुल सुरक्षित है। पुलिस ने धमाके की वजह पता करने के लिए फारेंसिक टीम से जांच कराई है।
एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि बेसमेंट में हवा निकलने का कोई स्थान नहीं था, प्रथम दृष्टया चूल्हे की नॉब खुली होने से हादसा होने का अंदेशा है। जांच की जा रही है।
You may also like
सुशांत गोल्फ सिटी के बार में बाउंसर को लगी गोली, महिला डॉक्टर समेत 4 को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा
क्या सच में बच्चों को कैंसर नहीं होता? डाॅक्टर से जानें इस बीमारी जुड़े 5 मिथक
बिहार के मोतिहारी में पांच संदिग्ध विदेशी नागरिक पकड़े गए, उर्दू में लिखे दस्तावेज भी बरामद
जीएसटी 2.0, एच-1बी वीजा और भारत-यूएस ट्रेड डील अपटेड पर अगले हफ्ते निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल
इन पांच दिनों में होते` हैं प्रेग्नेंसी के सबसे ज्यादा चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती