अगली ख़बर
Newszop

Hunter से लेकर Classic तक, Royal Enfield की इन गाड़ियों के टूटे दाम, इनती सस्ती हुईं 350cc बाइक्स

Send Push

रॉयल एनफील्ड ने ऐलान किया है कि वह हाल ही में हुई जीएसटी (GST) दरों में कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी. यह बदलाव कंपनी की मोटरसाइकिलों, सर्विस, कपड़ों और एक्सेसरीज पर भी लागू होगा. जीएसटी काउंसिल के नए सुधारों के बाद लिया गया यह कदम ब्रांड की पॉपुलर मोटरसाइकिलों, खासकर 350cc कैटेगरी को, भारत के राइडर्स के लिए और सस्ता और आसान बनाएगा.

350cc लाइनअप लंबे समय से रॉयल एनफील्ड की सबसे मजबूत पहचान रही है. नई कीमतों से कंपनी को उम्मीद है कि इस सेगमेंट की मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता और भी बढ़ेगी. 22 सितंबर 2025 से नई कीमतें पूरे भारत के सभी शोरूम पर लागू हो जाएंगी. वहीं 350cc से ऊपर वाली बाइक्स की कीमतें भी नए जीएसटी रेट के हिसाब से बदली जाएंगी. इन बाइक्स की कीमत करीब 22 हजार रुपए तक कम हो जाएगी. कंपनी जल्द ही अलग-अलग मॉडल के हिसाब ने नई प्राइज लिस्ट जारी करेगी.

गाड़ियों की कीमत में संभावित कटौती

मॉडल अनुमानित लाभ
Hunter 350 14,990
Classic 350 20,000
Meteor 350 20,000
Bullet 350 17,000
Goan Classic 350 22,000

पहली बार बाइक खरीदने वालों के लिए मौका

आईशर मोटर्स लिमिटेड के एमडी और रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि जीएसटी सुधार का सबसे ज्यादा फायदा पहली बार बाइक खरीदने वालों को होगा. उन्होंने कहा, भारत सरकार के इस जीएसटी सुधार से 350cc तक की मोटरसाइकिलें और भी किफायती होंगी. रॉयल एनफील्ड खुशी के साथ यह पूरा जीएसटी लाभ सीधे ग्राहकों को दे रही है. इससे नए राइडर्स भी रॉयल एनफील्ड परिवार से जुड़ पाएंगे.

टू-व्हीलर मार्केट में मजबूती

कंपनी का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत का टू-व्हीलर बाजार, खासकर मिड-साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट, तेजी से बढ़ रहा है. मोटरसाइकिलों के साथ-साथ सर्विस, कपड़े और एक्सेसरीज पर भी कीमतें कम कर रॉयल एनफील्ड अपने पूरे इकोसिस्टम को और आसान बनाना चाहती है. नई कीमतों से कंपनी नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ-साथ अपने पुराने राइडर्स और फैंस के भरोसे को भी और मजबूत करेगी, जो रॉयल एनफील्ड को असली मोटरसाइक्लिंग का प्रतीक मानते हैं.

बाकी मोटरसाइकिलों का क्या होगा?

रॉयल एनफील्ड की असली ताकत 350cc बाइक्स हैं, लेकिन कंपनी की रेंज इससे कहीं ज्यादा बड़ी है. इसमें शामिल हैं Scram 440,
Guerrilla 450 और Himalayan 450 के अलावा 650cc सीरीज की Interceptor, Continental GT, Classic, Shotgun, Super Meteor और Interceptor Bear जैसी बाइक्स महंगी हो जाएंगी. इन सभी मोटरसाइकिलों पर भी जीएसटी का असर पड़ेगा. इसलिए इनकी कीमतें बढ़ेंगी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें