अब कुछ ही दिनों में नवरात्रि आने वाली है उसके बाद दीवाली यानी त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आप थोड़े पुराने डिजाइन को भी सपोर्ट करते हैं. तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं भारतीय बाजार में मौजूद उन बाइक्स के बारे में जिनका लुक Neo-Retro है.
इसकी कीमत 2,10,601 लाख रुपए है
Honda Hness CB350Honda Hness CB350 भारतीय बाजार में रेट्रो लुक के साथ एक स्टाइलिश क्लासिक वाइव देने वाली बाइक में से एक है. इसमें डुअल-चैनल ABS (स्टैंडर्ड), डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे), असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच, स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) जैसे फीचर्स हैं. इस बाइक में 348.36 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20.78 बीएचपी और 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत दिल्ली में 2,10,601 लाख रुपए है. ये एक्स-शोरूम कीमत है.
इसकी कीमत दिल्ली में 1,93,500 रुपए है
Royal Enfield Classic 350क्लासिक 350 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली बाइक में से एक है. क्लासिक 350 में क्लासिक डिजाइन भाषा का इस्तेमाल किया गया है और इसे आधुनिक जे-सीरीज प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया है. इसमें मेटियोर 350 वाला 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत दिल्ली में 1,93,500 रुपए है.
इसकी कीमत 1.61 लाख रुपए है
Royal Enfield Hunter 350हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक है, जो इसे एक एंट्री-लेवल बाइक बनाती है. इसमें नियो-रेट्रो डिजाइन, एलईडी हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक और पीछे की तरफ एक छोटा फेंडर शामिल है. इसमें 349.34 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन (जे-सीरीज) है जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 1.61 लाख रुपए से शुरू होती है.
इसकी कीमत 1.72 लाख रुपए है
Jawa 42जावा 42 एक और नियो रेट्रो बाइक है, जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और हंटर 350 और होंडा की CB350 RS और H’ness CB350 से है. जावा 42 में कुछ महीने पहले कई अहम अपडेट किए गए थे. इन अपडेट्स में बेहतर NVH लेवल, इंजन रिफाइनमेंट, सस्पेंशन ट्यूनिंग (कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग) शामिल हैं.
डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनी इस बाइक में 294.7 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन (जे-पैंथर) है, जो 27 बीएचपी और 26.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है. पावर को छह-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट के ज़रिए पिछले पहिये तक पहुंचाया जाता है. इसकी कीमत 1.72 लाख रुपए से शुरू होती है.
TVS RoninTVS Ronin को नियो-रेट्रो सेगमेंट के साथ विंटेज डिजाइन में लॉन्च किया गया था. इस कैटेगरी में टीवीएस की पहली मोटरसाइकिल के रूप में इसको लॉन्च किया गया . इसमें गोल एलईडी हेडलैंप, न्यूनतम बॉडी वर्क और एक दमदार फ्यूल टैंक है जो इसे स्क्रैम्बलर से प्रेरित लुक देते हैं. इसकी कीमत 1.49 लाख रुपए है.
You may also like
झागदार आ रहा है पेशाब` तो इससे बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद
कलियुग की आखिरी रात क्या` होगा? विष्णु पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अजीब` खुलासा कुत्तों से बचने के लिए सेना साथ ले गयी थी तेंदुए का पेशाब
अलग-अलग जेल में थे बंद` फिर भी प्रेग्नेंट हो गई लड़की अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
“घर पर आटा ही नहीं` है” टीचर ने पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे