Bengaluru Traffic Police: बेंगलुरु में एक शख्स को गुस्से में आकर ट्रैफिक पुलिस अफसर को खरी-खोटी सुनाना भारी पड़ गया. वरना हेलमेट न पहनने के छोटे जुर्म के लिए अफसर उसे जाने भी देते. सैयद रफी को विल्सन गार्डन 10वें क्रॉस के पास बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए पकड़ा गया. वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर सिध्देश्वर कौजलगी ने इस उल्लंघन को रिकॉर्ड करने के लिए एक वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया. रफी को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए रोका गया तो वो आपे से बाहर हो गया. वह पुलिसवाले से उलझने लगा.
बेंगलुरु में ट्रैफिक हवलदार का स्कूटीवाले ने काटा हाथ
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑफिसर द्वारा स्कूटी की चाभी निकाले जाने पर वह गुस्सा हो गया. गुस्से में उसने अपनी स्कूटी खड़ी की और उनकी तरफ लपका. इतना ही नहीं, अपना चाभी वापस लेने के लिए उसने गुस्से में पुलिसवाले की उंगली भी काट ली. पुलिस ने उसके गुस्से को बर्दाश्त नहीं किया और तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. अब रफी पर पुलिस के काम में रोक लगाने, उन्हें डराने-धमकाने और शांति भंग करने का आरोप है. पुलिस के फोटो/वीडियो लेने से रफी नाराज हो गया और इस वजह से उसने गलत तरीके से स्थिति को संभालने की कोशिश की.
पुलिस अधिकारी ने बताई पूरी घटना
टीओआई से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “अचानक रफी ने अपनी बाइक रोकी और हवलदार पर चिल्लाया कि वो उसे नंबर प्लेट दे रहा है और वो जितनी चाहे फोटो ले सकता है. फिर उसने हवलदार का मोबाइल छीन लिया और भागने की कोशिश की. लेकिन कौजलगी ने पीछा किया और उसे रोका. फिर उस युवक ने उस पर हमला किया और उसकी उंगलियों को काट लिया. शोर सुनकर होयसला वाहन मौके पर पहुंचा और युवक को हिरासत में ले लिया.” इसी बीच ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत उन गाड़ियों के मालिकों के घर जाकर नोटिस दिया जाएगा, जिनका 50,000 रुपये से ज्यादा का जुर्माना बकाया है.
You may also like
उत्तर प्रदेश में 54 गांवों की जमीन से निकलेगा नया एक्सप्रेसवे, 74.3 किलोमीटर होगा लंबा
AP SSC 10th Result 2025 Likely to Be Declared on April 22: Check How to Download Scorecard, Grading System & Past Trends
फुले मूवी के रिलीज न होने पर आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, कश्मीर फाइल्स-केरल स्टोरी पर उठाए सवाल
अनुराग कश्यप की शिक्षा से जुड़ी रोचक कहानी: वैज्ञानिक बनने का सपना और फिल्म निर्देशन तक का सफर
शासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार पाने के बाद आईएएस अधिकारियों ने पीएम मोदी का जताया आभार