Refrigerator blast: आजकल हर घर में फ्रिज होता है. ये खाने-पीने की चीजों को ताजा रखने के लिए बहुत काम आता है. अगर आप फ्रिज को सही तरह से इस्तेमाल करेंगे तो ये बहुत दिनों तक चलेगा. लेकिन अगर आपने थोड़ी सी भी गलती की तो फ्रिज खराब हो सकता है. इसलिए फ्रिज की देखभाल करना बहुत जरूरी है.
न रखें दीवार से चिपकाकर
सर्दियों में कई लोग फ्रिज को दीवार से चिपका देते हैं. ऐसा करने से फ्रिज ठीक से काम नहीं कर पाता. जब हम फ्रिज को दीवार के पास रखते हैं, तो उसकी गर्मी बाहर नहीं निकल पाती. इससे फ्रिज का कंप्रेसर बहुत ज्यादा काम करता है और गर्म हो जाता है. अगर कंप्रेसर ज्यादा गर्म होगा, तो फ्रिज खराब हो जाएगा.
न करें ओवरलोड
सर्दियों में हम सोचते हैं कि फ्रिज में जगह खाली है, तो हम उसमें बहुत सारा खाना भर देते हैं. लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है. जब फ्रिज में बहुत सारा सामान होता है, तो फ्रिज को ठंडा रखने के लिए उसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इससे फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो सकता है. इसलिए हमें फ्रिज में उतना ही सामान रखना चाहिए जितना हमें जरूरत हो.
ठंडी जगह पर रखें
फ्रिज को कभी भी गर्म जगह पर नहीं रखना चाहिए. गर्मी से फ्रिज खराब हो जाता है. सर्दियों में भी हमें फ्रिज को हीटर या अंगीठी के पास नहीं रखना चाहिए. फ्रिज को हमेशा ठंडी जगह पर रखना चाहिए.
करते रहें क्लीन
फ्रिज के अंदर अगर बर्फ जम जाती है या गंदगी लग जाती है, तो फ्रिज को ठंडा करने वाला हिस्सा बहुत ज्यादा काम करता है. इससे फ्रिज खराब हो सकता है. इसलिए हमें फ्रिज को हमेशा साफ रखना चाहिए.
स्टेबलाइजर लगाना चाहिए
जब बिजली आती-जाती रहती है, तो फ्रिज खराब हो सकता है. इसलिए हमें फ्रिज के लिए एक स्टेबलाइजर लगाना चाहिए. साथ ही, हमें फ्रिज को बार-बार नहीं खोलना चाहिए. जब हम फ्रिज खोलते हैं, तो उसकी ठंडी हवा बाहर निकल जाती है और फ्रिज को फिर से ठंडा करने के लिए ज्यादा काम करना पड़ता है.
You may also like
एआर रहमान पर लगा 'शिव स्तुति' धुन चोरी का आरोप, 2 करोड़ का जुर्माना, कोर्ट ने भेजा नोटिस
India Sees 8.79% Rise in Air Passengers in March 2025, DGCA Reports
इन्द्र देव से बात करने अर्थी पर लेटा शख्स हो गया खड़ा, बोला- मैं एक किसान हूं, कई दिनों पहले ⤙
बिहार के वैशाली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में 40 साल का अधेड़ गिरफ्तार
12 सेकंड की वीडियो में देखें टाइगर श्रॉफ के बचपन से जवानी तक का सफर