भारतीय बाजार में Harley-Davidson अब बिल्कुल नए प्रोडक्ट के साथ किफायती मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयार है. कंपनी के सीईओ के मुताबिक, एक निवेशक बैठक के दौरान इस बात की पुष्टि की और नई एंट्री -लेवल मोटरसाइकिल के बारे में कुछ अहम जानकारियां दी. इस किफायती मॉडल के लिए डेवलप किया गया नया प्लेटफॉर्म कई नई बाइक्स पर का बेस्ड बनेगा.
Harley-Davidson ‘स्प्रिंट’स्प्रिंट नाम की ये मोटरसाइकिल 2021 से डेवलप कैटेगरी में है. कम कैपेसिटी वाली ये किफायती बाइक अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाएगी. हार्ले-डेविडसन स्प्रिंट का मार्केट में लॉन्च अगले साल यानी 2026 में होना तय है. हालांकि, इसे वैश्विक स्तर पर इस साल के अंत में 2025 EICMA में पेश किया जाएगा.
Harley-Davidson बाइक की कीमतडिटेल्स की बात करें तो कंपनी इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए से कम का रखने का टारगेट लेकर चल रही है, जिससे ये दुनिया भर के ग्राहकों की एक सस्ती बाइक कैटेगरी में आ जाएगी.
2026 में हो सकती है लॉन्चअभी इस बाइक की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि नई एंट्री-लेवल रेंज का दूसरा मॉडल क्रूजर मोटरसाइकिल सेगमेंट में लॉन्च होगा. दोनों आगामी बाइक्स 2026 में बाजार में लॉन्च होंगी. कंपनी युवा ग्राहकों को ब्रांड से जोड़ना चाहती है, जो हार्ले-डेविडसन की पारंपरिक प्रोफाइल से हटकर है, जहां राइडर्स का बोलबाला है.
भारत में मांगअमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता के लिए इस किफायती सेगमेंट में एंट्री करना पहली बार नहीं है. स्ट्रीट 750 को भारत में 2014 में एक जानी-पहचानी रणनीति के साथ लॉन्च किया गया था, हालांकि, बिक्री के मामले में इसने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. गौरतलब है कि उपरोक्त क्रूजर मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक थी.
कंपनी अपनी इस नई मोटरसाइकिल को 2025 के EICMA शो में पेश करने की तैयारी में है. शोकेस के कुछ ही हफ्तों बाद इसका ग्लोबल लॉन्च भी किया जा सकता है. अगर प्लान के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा, तो यह बाइक हार्ले-डेविडसन के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव का जरिया बन सकती है और ब्रांड को एक नए बाजार वर्ग में पहचान दिला सकती है.
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज