हिमाचल प्रदेश के मानसून की बारिश ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है. मंडी, कुल्लू और किन्नौर में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है. मंडी में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे और बाढ़ के पानी से अवरुद्ध हो गया है. टकोली, पनारसा और नगवाईं क्षेत्रों में हालात बेहद खराब हो गए हैं. टकोली में राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. झलोगी में भी भूस्खलन के कारण राजमार्ग बाधित है.
कुल्लू के पाहनाला में भी बाढ़ का कहर जारी है. पानी के तेज बहाव ने मंडी जिला के नगवाई से औट तक भारी तबाही मचाई. बारिश का पानी और मलबे ने टकोली सब्जी मंडी और फोरलेन तक पहुंचकर पूरे इलाके को अव्यवस्थित कर दिया है. सब्जी मंडी में मलबा घुस जाने से कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है. कई घरों के अंदर तक मलबा भर गया, जिससे परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है.
बाढ़ में गाड़ियां बहींटकोली, पनारसा और नगवाईं में बाढ़ और मलबे ने 15 से अधिक गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. कुछ वाहन तेज बहाव में बह गए तो कुछ मलबे में दब गए. इन इलाकों में सड़कों के बंद होने से लोगों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. मंडी के एएसपी सचिन हिरेमठ ने बताया कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और बचाव व बहाली कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
#WATCH | Takoli, Himachal Pradesh: Multiple flash flood incidents reported today in Mandi district at Panarsa, Takoli and Nagwain areas along the Mandi–Kullu stretch of the Chandigarh–Manali National Highway.
— ANI (@ANI) August 17, 2025
(Visuals from Mandi-Kullu Highway; Source: SP Mandi) pic.twitter.com/1e5c6N0ZI4
वहीं, किन्नौर में भूस्खलन के कारण दिल्ली से घूमने आए दो पर्यटकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह हादसा युल्ला कांडा क्षेत्र में हुआ. जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रशील बाघमारे (27) और रश्मि राम (25) के रूप में हुई है. दोनों पर्यटक युल्ला कांडा स्थित भगवान श्रीकृष्ण मंदिर की ओर जा रहे थे. इस दौरान क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा से भूस्खलन हुआ और ऊपर से पत्थर गिरकर दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.
किन्नौर में दो पर्यटकों की मौतपुलिस के मुताबिक, पत्थर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भावनगर के सिविल अस्पताल भेजा गया. किन्नौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और संबंधित औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
You may also like
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार