बिहार के नवादा में एक नाबालिग साली को जीजा से पीने का पानी मांगना भारी पड़ गया. साली अपनी सहेलियों संग कहीं जा रही थी. तभी उसे प्यास लगी. सामने देखा कि जीजा बैठा हुआ है. साली ने जीजा से कहा- जीजा जी पानी पिला दो. आरोप है कि जीजा ने पानी में शराब मिलाकर उसे पिला दी. जैसे ही लड़की का सिर घूमने लगा, वो उसे सुनसान जगह ले गया. पहले से ही वहां जीजा के तीन दोस्त भी मौजूद थे. फिर चारों ने मिलकर लड़की से गैंगरेप किया.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की. फिर देर रात चारों आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है. मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, यहां महादलित परिवार की 14 वर्षीया किशोरी के साथ टोले के ही कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना शनिवार की शाम महादलित टोले से करीब एक किलोमीटर दूर सकरी नदी के किनारे बधार की है.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त किशोरी अपनी सहेलियों के साथ बधार में जलावन के लिए लकड़ी चुनने गयी थी. इसी दौरान उसे प्यास लगी. उसने बधार में बैठकर शराब पी रहे जीजा से पीने के लिए पानी मांगा. पीड़िता की मां का आरोप है कि जीजा और उसके अन्य साथियों ने उसे पानी की जगह जबरन शराब पिला दी. फिर सुनसान जगह पर ले जाकर चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
सहेलियों ने फिर लड़की के घर वालों को बताया- आंटी पता नहीं वो कहां चली गई. पानी पीने गई थी मगर लौटी नहीं. जानकारी पर परिजन घबरा गए. फिर उन्होंने पीड़िता को बधार से बरामद किया. तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
एक आरोपी ने किया गुनाह स्वीकार
हालांकि, पुलिस ने शराब पिलाने की बात से इनकार किया है. वारिसलीगंज थान पुलिस ने बताया- पीड़िता की मां के आवेदन पर 13 सितम्बर को वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-482/25 दर्ज किया गया. मामले में दुष्कर्म व पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में आरोप लगाये गये. एसपी के आदेश पर पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उसने अपना आरोप स्वीकार किया है.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार 20 वर्षीय रेणु कुमार गांव के श्यालाल मांझी का बेटा बताया जाता है. पीड़िता को परिजनों के साथ पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी मेडिकल जांच करवाई जा रही है. मेडिकल जांच के बाद पीड़िता का कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने की प्रक्रिया की जा रही है. इधर, पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
You may also like
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों ने पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने किया संवाद
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर क्यों परेशान है ससुराल वाले? देवर सनी कौशल बोले- 'क्या होगा आगे जाके…'
मोबाइल यूज कर रहा आपका बच्चा कितना सेफ? डेटिंग ऐप के जाल में फंसे केरल के इस बच्चे का केस आपको हिला देगा
हरियाणा में 7 साल बाद फिर एक होने जा रहा चौटाला परिवार! एक भाई ने दिए सुलह के संकेत, क्या दूसरा मानेगा