अगली ख़बर
Newszop

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition: लॉन्च हुआ ये धांसू फोन, देखते ही देखते बैक पैनल बदल लेगा 'रंग'!

Send Push

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. ओप्पो ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को ग्लोशिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ उतारा है जो हीट सेंसेटिव कलर चेंजिंग सिस्टम के साथ आती है. फोन का बैक पैनल यूजर के शरीर के तापमान के आधार पर ब्लैक से गोल्ड रंग में शिफ्ट हो जाता है. इस फोन के साथ फेस्टिव ऑफर मिल रहे हैं, आइए जानते हैं कि इस नए फोन के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition Price in India

भारत में इस ओप्पो स्मार्टफोन के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए तय की गई है. फेस्टिव ऑफर के तहत, फोन को 36,999 रुपए में बेचा जा रहा है. इस फोन को आप अमेजन, ओप्पो वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. मुकाबले की बात करें तो इस कीमत में ये फोन सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी, वनप्लस 13आर 5जी और मोटोरोला रेजर 60 जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा.

आप इस फोन को 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं. चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड EMI पर 3 हजार रुपए तक और क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई पर 2 हजार रुपए तक कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. पुराना फोन देने पर 3000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा तीन महीने के लिए Google One 2TB क्लाउड और जेमिनी एडवांस सपोर्ट मिलेगा.

Oppo Reno 14 5G Diwali Edition Specifications
  • स्क्रीन: 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ इस लेटेस्ट ओप्पो फोन में 6.59 इंच 1.5K ओलेड डिस्प्ले है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 15 पर आधारित ये ओप्पो फोन कलरओएस 15 पर काम करता है.
  • कैमरा: ओप्पो रेनो 14 5G दिवाली एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा. फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • बैटरी: 80W सुपरवूक चार्जिंग के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
  • कनेक्टिविटी: डुअल सिम वाले इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, ब्लूटूथ वर्जन 5.4, वाई-फाई 6, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है.
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें