Next Story
Newszop

टेलिग्राम एप से जोड़कर सिरसा की महिला से लाखों रुपये की ठगी करने वाले 2 आरोपी राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से किया काबू

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा में सिरसा के एसपी डॉ.मयंक गुप्ता के निर्देशानुसार जिला की साइबर थाना कि पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टेलीग्राम एप से जोड़कर टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर सिरसा निवासी एक महिला से हुई 4 लाख 48 हजार 940 रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में दो युवकों को राजस्थान के बिकानेर क्षेत्र से काबू कर लिया है । ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रवि कुमार पुत्र हरिराम निवासी हाउस नंबर 48 बिश्नोई चौक गांव मडिया तहसील नोखा, बीकानेर,राजस्थान व संदीप पुत्र राम रतन निवासी गांव ढिंगसरी तहसील नोखा, बीकानेर,राजस्थान के रुप में हुई है । साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि सिरसा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 24 अप्रैल 2025 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे टेलिग्राम एप्प से जुड़कर घर बैठे-बैठे लाखों करोड़ो रुपए कमा सकते हो । 

इसके लिए आपको कंपनी के बताए हुए टास्क को पूरा करना होगा,जैसे ही टास्क पूरा होगा आपके खाते में पैसे आ जाएंगे । कुछ समय बाद मेरे मोबाइल नंबर पर एक टेलिग्राम लिंक आया जैसे ही मैने लिंक को क्लिक किया तो उसमें टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन चल रहा था । मैने लालच में आकर 4 लाख 48 हजार 940 रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलिग्राम एप पूरी बंद हो गया जब तक मुझे एहसास होता तब तक में साइबर ठगी की का शिकार हो चुकी थी । थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता द्वारा गठित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों को सुजानगढ़ रोड बस स्टैंड नोखा, बीकानेर राजस्थान क्षेत्र से काबू कर लिए है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांरड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद की जाएगी । साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
 

Loving Newspoint? Download the app now