Bollywood Super Flop Actor: फिल्मों में काम करने वाला हर इंसान सफल हो ये जरूरी नहीं होता। कई बार फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी लोग सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसा ही कुछ सोहेल खान के साथ भी है। जिनके पिता सलीम खान हिंदी सिनेमा के पॉपुलर लेखक हैं, वहीं सलमान खान बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं। इतना फेमस होने के बाद भी वो अपने भाईयों का करियर नहीं बना पाए।
हम जिस अभिनेता के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने एक्टिंग में असफलता हासिल की है। लेकिन उन्होंने डायरेक्शन में सफलता हासिल की, हालांकि उनकी वो सफलता इतनी नहीं रहीं। चलिए आपको बताते हैं उस एक्टर और डायरेक्टर के बारे में पूरी बात।
बॉलीवुड के इस सुपरफ्लॉप एक्टर की कहानी (Bollywood Super Flop Actor)उस एक्टर का नाम सोहेल खान है, जिनके पिता बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। उनके भाई की तारीफें हर जगह सुनाई जाती हैं, पर वह खुद एक महाफ्लॉप हीरो बन गए। फिर भी, उन्होंने डायरेक्टिंग में अपनी पहचान बनाई और सफलता प्राप्त की।
सलीम खान के बेटे सोहेल खान एक फ्लॉप एक्टर हैं। उनका 15 साल का करियर में कोई हिट फिल्म नहीं हुआ। वे कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उनके किरदार भी कहानी के हिसाब से बनाए गए थे। फिर भी, उन्हें दर्शकों का प्यार नहीं मिला।
सोहेल खान ने अपने अभिनय करियर में सफलता नहीं पाई, लेकिन 1998 में उनकी एक फिल्म आई थी जिसमें धर्मेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई और इसके गाने उनको दीवाना बना दिया था। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । साल 1998 में आई उस फिल्म का नाम था ‘प्यार किया तो डरना क्या’। इस फिल्म में सलमान खान, काजोल और धर्मेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म ने उस समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और धर्मेंद्र ने इसके लिए फीस तक नहीं ली थी।
इन फिल्मों में सोहेल खान ने किया कामफिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की कहानी, गाने और डायरेक्शन को लोगों ने बहुत पसंद किया था। लेकिन इसके बाद भी सोहेल खान का करियर नहीं चमक पाया। जब वह एक्टर बने, तो उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
सोहेल खान और अरबाज का फिल्मी करियर हमेशा फ्लॉप रहा। वहीं सलमान खान आज भी सुपरस्टार हैं। सलमान ने अपने भाई का सहारा बनाने के लिए कई फिल्मों में काम किया, लेकिन भाई का करियर उन्हें संवारने में सफल नहीं हो सके।
2002 से 2019 तक के 17 साल के करियर में सोहेल खान ने फ्लॉप हीरो की जगह बना ली। उनके करियर में कोई भी हिट नहीं था। उन्होंने प्रोडक्शन क्षेत्र में भी कोशिशें की, और अब वह अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत फिल्में बना रहे हैं। सोहेल खान ने मैंने प्यार क्यों किया, मैंने दिल तुझको दिया, कृष्णा कॉटेज जैसी फिल्मों में काम किया है।
You may also like
आईएमएफ के फैसले से उमर अब्दुल्ला हैरान, पूछा ' कैसे होगा तनाव कम, जब पाकिस्तान फंड का इस्तेमाल तबाही मचाने में कर रहा'
India Pakistan War Update: भारत के विरोध के बावजूद आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का ऋण मंजूर किया
एक साल से भी ज्यादा समय का करना होगा इंतजार, संवत 2078 में नहीं पड़ेगी एक भी सोमवती अमावस्या
UP Weather Update:गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली! गाजीपुर-बलिया समेत इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा प्रदेश का हाल
जयपुर मेट्रो को उड़ाने की धमकी से हड़कंप! स्टेशन और ट्रेनों में बम सर्च ऑपरेशन शुरू, ATS हाई अलर्ट पर