फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नशे और अवसाद के शिकार युवक ने गुस्से में तीन इंच की कील अपने सिर में ठोक दी। कील हड्डी को तोड़ते हुए दिमाग में जा घुसी। परिजन उसे फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने उसे तीन दिन पहले कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। न्यूरो विभाग की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर युवक की जान बचा ली।
फतेहपुर निवासी विजय कुमार बेल्डिंग का काम करता है। विजय के पिता और भाई बेंगलुरु में काम करते हैं। गांव में अकेले रहने की वजह से गलत संगत में पड़ गया। नशे का शिकार हो गया। विजय 24 घंटे नशे में रहने लगा। जानकारी के मुताबिक विजय ने तीन दिनों पहले अवसाद में आकर अपने ही सिर में तीन इंच की कील ठोक ली थी।
युवक की सर्जरी चुनौतीपूर्ण
विजय के दिमाग तक कील पहुंचने से उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उसे लगातार झटके और बेहोशी आ रही थी। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। उसे हैलट के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था। न्यूरो विभाग के डॉक्टरों के लिए भी युवक की सर्जरी चुनौतीपूर्ण काम था।
दिमाग में हुआ घाव
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ मनीष सिंह ने बताया कि गंभीर स्थिति में युवक इमरजेंसी में पहुंचा था। सीटी स्कैन रिपोर्ट जांचने के बाद दिमाग तक कील से घाव बन गया था। जिसे सफलतापूर्वक सर्जरी कर निकाला गया। उन्होंने बताया कि युवक अब ठीक हालत में है। सही होने के बाद उसकी काउंसलिंग मनोरोग विभाग में कराई जाएगी।
You may also like
अमेरिकी टैरिफ को लेकर अब Ashok Gehlot ने बोल दी है ये बड़ी बात
पटना में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का संबोधन
इन` ट्रिक्स से करें पता की आपके नारियल में कितना पानी है और कितनी मलाई?
SCO Summit 2025: चीन में एक मंच पर मोदी, पुतिन और जिनपिंग, बढ़ी अमेरिका की चिंता
ITR 2025 फाइल करने की लास्ट डेट चूक गए तो क्या होगा?इनकम टैक्स विभाग भेज रहा है रिमाइंडर