नई दिल्ली ऑटो एक्सपो 2023 में डेब्यू करने वाली मारुति जिम्नी आज इंडिया से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली दूसरी गाड़ी बन गई है. भारत में इसे 7 जून 2023 को लॉन्च किया गया. इसका मकसद था उन ग्राहकों को आकर्षित करना जो लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं. जिम्नी एक बॉडी-ऑन-फ्रेम 4X4 SUV है जिसे खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए बनाया गया है. भारत में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से है.
मजेदार बात ये है कि जिम्नी के थ्री-डोर मॉडल ने ग्लोबल मार्केट में अपने डिजाइन और ऑफ-रोडिंग क्षमता के दम पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. आज मारुति जिम्नी भारत में बनी SUVs में निर्यात के लिए सबसे ज्यादा मांग वाली दूसरी गाड़ी है. हालांकि घरेलू बाजार में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है. देश में सिर्फ अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच सिर्फ 2,449 यूनिट बिकीं है, जो पिछले साल से 39% कम है, लेकिन विदेशों में इसकी शिपमेंट 24,384 यूनिट रही, जो 27% ज्यादा है.
2020 से शुरू हुआ एक्सपोर्टमारुति सुजुकी ने नवंबर 2020 से गुरुग्राम प्लांट से थ्री-डोर जिम्नी का उत्पादन शुरू किया था, जिसे अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के लेफ्ट-हैंड और राइट-हैंड-ड्राइव बाजारों में सिर्फ निर्यात के लिए बनाया गया था. फाइव-डोर जिम्नी, जो मूल सुजुकी ऑफ-रोडर का लंबा वर्जन है, खासतौर पर भारत के लिए डेवलप की गई ताकि इसमें चार वयस्क आराम से बैठ सकें और ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके. इसे कंपनी के प्रीमियम नेक्सा चैनल से बेचा जाता है और इसका उत्पादन मारुति सुजुकी इंडिया के गुरुग्राम प्लांट में होता है, जो इस SUV का ग्लोबल मदर प्रोडक्शन हब है.
मारुति जिम्नी एक ऑफ रोड SUV है. (फाइल फोटो)
जापान से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्सकरीब तीन साल बाद मारुति जिम्नी के 5-डोर वर्जन को अक्टूबर 2023 में घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया था. लॉन्च करने के तीन महीने बाद कंपनी ने इसे लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में निर्यात करना शुरू किया. इसे मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से शानदार प्रतिक्रिया मिली. भारत में बनी जिम्नी 5-डोर के निर्यात को और तेजी तब मिली जब 30 जनवरी 2025 को सुजुकी मोटर कॉर्प ने इसे जापान में Nomade नाम से लॉन्च किया.
मारुति जिम्नी कीमत
नई जीएसटी दर लागू होने के साथ ही मारुति जिम्नी की कीमतों में आधिकारिक तौर पर बदलाव कर दिया गया है. 51,900 रुपये तक की कटौती के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 12.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹14.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है. जिम्नी में तमाम मॉडर्न फीचर्स और 4X4 सिस्टम के साथ दमादार पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है.
You may also like
नवरात्र मेला: विंध्यधाम में सप्तमी तिथि पर वीआईपी गेट से दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं ने किया हंगामा
“वो ट्रॉफी लेकर भाग गया… सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा फाइनल जीतने वाली रात टीम इंडिया को क्या कुछ सहना पड़ा
Health Tips: सुबह के समय करें अखरोट का सेवन, मिलेंगे ज्यादा फायदे
'महाकाली' में असुर गुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे अक्षय खन्ना, मेकर्स ने जारी किया फर्स्ट लुक
डोनाल्ड ट्रंप ने तैयार किया गाजा का नया नक्शा, इजरायल से अलग करेगा बफर जोन