TVS बहुत जल्द भारत में एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ‘ऑर्बिटर’ नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रेडमार्क कराया था. अब यह घरेलू दोपहिया कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 28 अगस्त को लॉन्च होने वाला है. लॉन्च के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube से नीचे रहेगा, जो इस ऑटो कंपनी का सबसे सफल इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
TVS वर्तमान में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लगभग ₹1 लाख की शुरुआती कीमत पर बेचती है, जो ₹1.59 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. आगामी टीवीएस ऑर्बिटर को iQube से नीचे रखा जाएगा और इसकी कीमत ज्यादा किफायती होगी. इससे यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड का नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाएगा. इसकी कीमत ₹1 लाख से कम होने की उम्मीद है. लॉन्च होने पर टीवीएस ऑर्बिटर का मुकाबला बजाज चेतक और ओला S1 X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा.
फेस्टिव सीजन में धमाल मचाएगा स्कूटरटीवीएस ऑर्बिटर भारत में एक वक्त में लॉन्च हो रहा है, जो इसकी डिमांड को बढ़ाने में बढ़ाने में मदद कर सकता है. यह फेस्टिव सीजन से ठीक पहले भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है. फेस्टिव सीजन को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में वाहन निर्माताओं के लिए अपनी बिक्री बढ़ाने के सबसे अच्छे समय में से एक माना जाता है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ टीवीएस को बिक्री में तेजी की उम्मीद है.
जानें कैसा है स्कूटरTVS ने इंडोनेशिया में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन का पेटेंट भी कराया है और स्केच से पता चलता है कि यह काफी प्रीमियम लुक वाला मॉडल होगा. यह नया ऑर्बिटर स्कूटर भी हो सकता है. हालांकि, टीवीएस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. पेटेंट आवेदनों में दर्ज यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक स्टाइलिंग, बड़े पहिये और स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर के साथ आता है. इसमें स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, चौकोर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, वाइज़र, डुअल-कलर पेंट थीम और फ्रंट डिस्क ब्रेक हैं.
You may also like
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका सीरीज के लिए घोषित की ODI टीम, ICC बैन के चलते चार साल बाद वनडे में इस खिलाड़ी की वापसी
एलन मस्क को Apple और OpenAI से ऐसी क्या दिक्कत जो सीधे केस ही कर दिया, समझें
India Credit Rating: भारत सब झेल लेगा...एसएंडपी के बाद फिच रेटिंग्स ने भी कर दिया है क्लीयर, ट्रंप मुगालते में न रहें
आजम पर एक्शन वाले IAS को सातवां सेवा विस्तार, आंजनेय सिंह नहीं लौटेंगे सिक्किम, जानिए अब कब तक UP में रहेंगे
सीजीटीएन सर्वे : द्वितीय विश्व युद्ध के 80 साल बाद लोगों की व्यापक सहमति