आम तौर पर खाने पीने की चीजों को अगले दिन तक सुरक्षित रखने के लिए हम फ्रिज का इस्तेमाल करते है. जैसे यदि पहले दिन खाना बच जाए तो उसे अगले दिन तक ताजा और ठंडा रखने के लिए हम उसे फ्रिज में रख देते है. इसी तरह गुंथे हुए आटे को अगले दिन इस्तेमाल करने के लिए भी हम उसे फ्रिज में रख देते है. बरहलाल इससे आपका समय तो जरूर बच जाता है, पर साथ ही इससे आपके घर में भूत प्रेतों को आने का निमंत्रण भी मिल जाता है.
जी हां ये सब सुन कर आपको थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा, पर ये सच है. दरअसल फ्रिज में गूँथ कर रखा हुआ आटा उस पिंड के समान होता है, जो पिंड मृत्यु के बाद मृतात्मा के लिए रखे जाते है. गौरतलब है, कि यदि आपको गुंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की आदत पड़ जाए तो वो भूत इस पिंड का भक्षण करने के लिए आपके घर में प्रवेश करना शुरू कर देते है, जो मृत्यु के बाद पिंड पाने से वंचित रह जाते है.
बता दे कि इस तरह से भूत प्रेत फ्रिज में रखे इस पिंड से तृप्ति पाने की कोशिश करते है. इसके इलावा आपके लिए ये भी जान लेना जरुरी है, कि जिन घरो में ये आदत होती है, वहां किसी न किसी तरह के रोग, शोक, क्रोध और आलस्य का प्रवेश रहता ही है.
इसके साथ ही शास्त्रों में भी ये कहा गया है, कि बासी भोजन भूत के समान होता है. ऐसे में इस भोजन को ग्रहण करने वाला व्यक्ति जीवन में रोग और परेशानियों से घिरा रहता है.
You may also like
Kal Ka Mausam : 23 अगस्त को मूसलाधार बारिश, 7 दिन का अलर्ट जारी, लो प्रेशर का कहर!
झारखंड के उत्तर पश्चिमी जिलों में 23 को भी भारी बारिश का अलर्ट
OMG! 300 किलो के इस कैदी के रखरखाव का रोजाना का खर्च है दो लाख रुपए, खाता है इतना खाना, जानकर ही उड़ जाएंगे होश
मप्र में किसानों की आय दोगुनी करने और आत्मनिर्भर बनाने पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दे रही सरकार
राजगढ़ः पुलिया में गिरने से व्यक्ति की मौत,जांच शुरु