मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लुटेरी दुल्हन की ऐसी खबर सामने आई है, जो बिल्कुल हटकर है. यहां एक युवक ने 1 लाख 89 हजार रुपये देकर शादी की थी. जब युवक काम से बाहर गया तो दुल्हन ने घर से कैश उठाया. फिर छत के रास्ते भागने लगी. मगर तभी पड़ोसी ने उसे भागते देख लिया. पड़ोसी ने दुल्हन को पकड़ा और शोर मचा दिया. बाद में दुल्हन ने कहा- मैं शादी नहीं करना चाहती थी. मुझे कुछ समय अपने मायके में रहना है. दूल्हे ने फिर तंग आकर उसे छोड़ दिया. कहा- तुम चली ही जाओ. मगर अब दूल्हा अपने पैसे वापस मांग रहा है. उसका कहना है कि मुझे मेरे रुपये चाहिए जो मैंने दुल्हन के परिवार को दिए थे.
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मझपुरा के रहने वाले मनीष जैन ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. मनीष ने बताया कि वह 41 साल का है. उसकी शादी नहीं हो रही थी. वह मंडी में अनाज की खरीद करता है. विधवा मां की सेवा के लिए वह विवाह करना चाहता था. ऐसे में उसके दोस्त मनोहर लोधी निवासी नारायणपुर और रामस्वरूप लोधी निवासी डारगुवां थाना बल्देवगढ़ ने अपने परिचित एक अन्य महिला रीता लोधी निवासी पठराई के साथ मिलकर उसकी शादी कराने का प्रलोभन दिया था.
इन लोगों ने अनसुइया भुई निवासी जिला बलांगी उड़ीसा को अपनी साली बता कर उससे शादी की बात कराई थी. शादी के एवज में 1 लाख 80 हजार रुपए देना तय हुआ था. इसके बाद यह लोग 11 सितंबर को टीकमगढ़ आए. यहां पर कोर्ट मैरिज का आवेदन देने के बाद कुण्डेश्वर में विवाह कराया गया. यहां से यह लोग 1.80 लाख रुपए लेकर चले गए.
छत से कूदकर भाग रही थी दुल्हन
मनीष ने बताया कि 23 सितंबर को वह अपने काम पर चला गया और उसकी मां सो रही थी. उसी समय अनसुइया 6 हजार रुपए लेकर घर की छत से भाग निकली. वह बाजू के घरों की छत से होकर भाग रही थी ऐसे में पड़ोसी ने उसे पकड़ लिया और सूचना दी. इस पर वह पड़ोसी के घर गया और अनसुइया को साथ लेकर आया. भागने का कारण पूछने पर अनसुइया ने बताया कि वह उसके साथ शादी करना नहीं चाहती थी.
दूल्हा वापस मांग रहा अपने पैसे
दुल्हन ने तब दूल्हे से कहा- मुझे चार-पांच दिन अपने दीदी-जीजाजी के पास रहना है. मैं उनके पास जाना चाहती हूं. बाद में वापस लौट आऊंगी. मगर दूल्हे ने तब उसे सच में ही छोड़ देने का फैसला लिया. दूल्हे ने 24 सितंबर को मनोहर, रामस्वरूप लोधी को बुलाकर स्टांप पर लिखा-पढ़ी कराकर अनसुइया को उसके साथ भेज दिया. मगर अब दूल्हे की मांग है कि उसने जो रकम दुल्हन के परिवार को दी है, वो उसे वापस चाहिए. दूल्हा बोला- दुल्हन का परिवार मेरे पैसे नहीं लौटा रहा. मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए. देखना होगा कि मामले में आगे क्या होता है?
You may also like
जयपुर में बदल रहा परिवहन का नक्शा: रैपिडो-उबर बंद होने से लोकल कैब चालक शुरू करेंगे नई सेवा
सलमान अली आग पर कसेगा अब शिकंजा, बीसीसीआई ने कर ली है तैयारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी घटिया हरकत
महाअष्टमी पर पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी भीड
हरियाणा में पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने लगाया जाट-OBC पर दांव, क्या अब खत्म होगी गुटबाजी
रणवीर सिंह की नई जॉम्बी फिल्म 'प्रलय' का खुलासा, जानें कब होगी शूटिंग