Next Story
Newszop

सहारा इंडिया में पैसा फंसा था? कैसे चेक करें रिफंड का स्टेटस!

Send Push


Sahara Group Refund Check: इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने सहारा इंडिया ग्रुप, उसके फाउंडर सुब्रतो रॉय के परिवार और टॉप अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में ईडी ने शनिवार (2 सितंबर) को कोलकाता के पीएमएलए (PMLA) कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. जांच में सामने आया है कि सहारा ग्रुप ने हाई रिटर्न का लालच देकर करोड़ों निवेशकों से करीब 1.74 लाख करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम जुटाई.

वहीं, अगर आपका भी पैसा सहारा ग्रुप में फंसा है तो आपके लिए राहत भरी खबर है. लंबे समय से फंसे पैसों को वापस पाने की प्रक्रिया अब और आसान हो गई है. केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बना दिया है यानी अब निवेशकों को बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे ऑनलाइन ही रिफंड की स्थिति देखी जा सकती है. इसके लिए सरकार ने खास पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in शुरू किया है.

ऐसे करें रिफंड स्टेटस चेक
पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाएं.
Depositor Login पर क्लिक करें.
आधार नंबर या सहारा रसीद नंबर डालें.


मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी से लॉगिन करें.
स्क्रीन पर आपका रिफंड स्टेटस दिख जाएगा.

अगर किसी जानकारी में गलती है तो पोर्टल पर ही आवेदन फॉर्म अपडेट करने का विकल्प उपलब्ध है. साथ ही, भुगतान का तरीका (जैसे बैंक ट्रांसफर या NEFT) भी ऑनलाइन देखा जा सकता है.

अब मिलेंगे ज्यादा पैसे
पहले अधिकतम 10,000 रुपये तक रिफंड मिलता था.
अब सरकार ने यह सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है.
इससे छोटे निवेशकों को भी बड़ा फायदा मिलेगा.
समयसीमा 2025 तक
सरकार ने रिफंड की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 कर दी है.
आवेदन के लिए आधार, पैन और बैंक खाता जरूरी है.
ध्यान रहे कि आपके दस्तावेज और सहारा रसीद का नाम एक जैसा होना चाहिए.

Loving Newspoint? Download the app now