नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में बुधवार को चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में कमाल कर दिया। क्वालीफाई करने के लिए 84.50 मीटर भाला फेंकना जरूरी था और चोपड़ा का पहला ही थ्रो 84.85 मीटर पर पहुंच गया। इस तरह वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के अपने खिताब की रक्षा की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ा दिया है।
डिफेंडिंग चैंपियन चोपड़ा ने सबसे पहले थ्रो किया और पहले ही प्रयास में ही उन्होंने क्वालीफाई कर लिया। इस तरह उन्हें दूसरा थ्रो करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। पिछली बार बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर का थ्रो करके गोल्ड जीता था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के साथ सिल्वर और वडलेज ने 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज जीता था।
27 साल के चोपड़ा दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट हैं। वह ग्रुप ए में थे जिसमें उन्हें मिलाकर कुल 19 जेवलिन थ्रोअर हैं। इनमें वर्ल्ड नंबर वन जर्मनी के जुलियन वीबर के अलावा केशोर्न वॉलकॉट, सचिन यादव और जैकब वादलेच भी शामिल हैं। ग्रुप ए से चोपड़ा के अलावा जर्मनी के जुलियन वीबर ने 87.21 मीटर और पोलैंड के डेविड वेगनर ने 85.67 मीट का थ्रो करके वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। वीबर पहले प्रयास में क्वालीफाइंग मार्क हासिल नहीं कर पाए।
ग्रुप बी में हैं पाकिस्तान के अरशद नदीम
ग्रुप बी में ओलिंपिक चैंपियन अरशद नदीम के अलावा 18 जेवलिन थ्रोअर हैं। इनमें एंडरसन पीटर्स, जुलियस येगो, लुइज दा सिल्वा, रोहित यादव, यशवीर सिंह और श्रीलंका के उभरते सितार थरंगा पठिरागे भी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक ग्रुप बी का मुकाबला शुरू नहीं हुआ था।
You may also like
पार्लर में कबाड़ बेचने वाली बच्ची का दिल छू लेने वाला ट्रांसफॉर्मेशन
IND vs PAK Live Streaming: महिला विश्व कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख पाएंगे मैच
याददाश्त हो रही कमजोर, ये चीजें दिमाग को बना सकती हैं तेज और ताकतवर
आम्रपाली दुबे की मजेदार हरकत: निरहुआ की थाली से चुराई लिट्टी!
जर्जिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज, प्रदर्शनकारियों की राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश नाकाम, कोबाखिद्जे सरकार कराएगी जांच