अर्चना तिवारी के लापता होने वाले मामले के बाद मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की रहने वाली निकिता लोधी भी गायब हो गई थी. हालांकि, निकिता अब मिल गई है. उसे पंजाब के संगरूर जिले से बरामद किया गया है. SDOP आलोक श्रीवास्तव ने बताया- निकिता अपने घर हार्वेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागी थी. यही नहीं, दोनों ने पंजाब के ही एक मंदिर में शादी भी कर ली है.
रायसेन के गैरतगंज से पुलिस की एक टीम निकिता के परिजनों के साथ पंजाब के रवाना लिए हुई थी. जानकारी के मुताबिक, निकिता 18 अगस्त को कॉलेज की फीस भरने के बाद रायसेन जिले के गैरतगंज से लापता हुई थी. निकिता अब अपने परिजनों के साथ है, क्योंकि उसके परिजन बुधवार को ही पंजाब पहुंच गए थे. जांच के दौरान निकिता की लोकेशन पंजाब में ही मिली थी.
पंजाब के मंदिर में की शादी
SDOP आलोक श्रीवास्तव ने बताया- निकिता अपने घर हार्वेस्टर चलाने वाले युवक मनीष के साथ पंजाब चली गई थी, जहां उसने मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा भी मांगी है, जिसके लिए आवेदन किया है. वहीं, रायसेन पुलिस ने निकिता को लेकर आ रही है.
वहीं दूसरी तरफ, इंदौर में BBA फाइनल ईयर की 21 साल की छात्रा श्रद्धा तिवारी भी 5 दिनों से लापता है. श्रद्धा लगभग 2 बजे अपने घर से निकली थी और लोटस चौराहे के पास अचानक गायब हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गई थी, जिससे उसके बारे में कोई संपर्क या सुराग नहीं मिल पा रहा है.
सीसीटीवी में दिखी श्रद्धा
श्रद्धा के घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह बाहर निकली थी. घटना के बाद से परिजन उसकी तलाश में दिन-रात जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. घटना के बाद सामने आए कई सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा को अकेले जाते हुए देखा गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि वह किसी के साथ जबरदस्ती नहीं गई थी. श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने बेटी की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उनका कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि श्रद्धा सुरक्षित वापस लौटेगी.
You may also like
Rajasthan: पीएम मोदी की मां पर हुई टिप्पणी के लिए पायलट ने कहा मैं इसकी निंदा और भर्त्सना करता हूं
जिले में तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर, 6 लोगों की मौत
घर से भागी, लेकिन प्रेमी ने ठुकराया तो अनजान लड़के से रचाई शादी, श्रद्धा की कहानी चौंका देगी!
Bajaj Pulsar 150NS vs TVS Apache RTR 160 4V: कौन सी है बेस्ट स्टाइल, पावर और बजट में? पढ़ें फुल कंपैरिजन
कंप्यूटर की लिखावट भी हो जाए फेल इस लड़की की हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर देखते ही हो जाएगा प्यार`