देश भर में इन दिनों मैदानी इालकों से लेकर पहाड़ों तक मूसलाधार बरसात देखने को मिल रही है. भारी बरसात होने के कारण कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति भी बन गई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले सात दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश में भी भारी बरसात हो सकती है. वहीं पूर्वी मध्य भारत से लगे उत्तरी इलाकों में 13-16 अगस्त तक भारी बरसात हो सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को तेज धूप निकली. रविवार से पहले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश देखने को मिली थी. वहीं दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. कुछ ऐसा ही मौसम प्रदेश में कल यानी 12 अगस्त को भी रहने वाला है. 13 अगस्त को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली में बारिश का दौर 16 अगस्त तक जारी रह सकता है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हो सकती है. कल यानी 12 अगस्त से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है. कल से बारिश की तीव्रता और इसका दायरा यूपी में बढ़ सकता है. आने वाले दिनों में प्रदेश में मानसून की मूसलाधार बारिश हो सकती है.
बिहार-झारखंड में मौसम का क्या है हाल?बिहार के 14 जिलों में आज अधिक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बाकी जिलों में हल्की फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन 12 और 13 अगस्त को पूरे बिहार में बहुत भारी बरसात के हालात बन रहे हैं. बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में भी आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. इसकी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
पहाड़ों पर कहर बरपा रही बारिशउत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में इन दिनों बारिश कहर बरपा रही है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले सात दिनों तक भारी बारिश के होने की संंभावना जताई है. बरसात के मद्देनजर लोगों को सलाह दी गई है कि वो फिसलन भरे इलाकों में न जाएं. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अगले चार दिन भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वोत्तर राज्यो में भारी बारिशपूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में आज से 13 अगस्त 2025 तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आज से 14 अगस्त के बीच मिजोरम, मणिपुर असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में भी बारिश हो सकती है. 12 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश तो 12 और 13 अगस्त को असम-मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
You may also like
Healthy Snacks : एनर्जी बढ़ाने के लिए खाएं खजूर या केला? रिसर्च में आया चौंकाने वाला रिजल्ट
धर्मस्थला में अब धर्म रक्षा सम्मेलन की तैयारी
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर-2' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को देगी दस्तक
रोहड़ू में पांच साल के बच्चे से अश्लील हरकत, मिस्त्री पर एफआईआर
हिमाचल में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले, अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे