मथुरा। यूपी, हरियाणा व राजस्थान में शादी रचाने के बाद आभूषण व नकदी लेकर फरार होने वाली गोवर्धन की लुटेरी दुल्हन को राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।
वह किराए के मकान में रह रही थी। राजस्थान पुलिस करीब एक वर्ष से उसकी तलाश में जुटी थी। सीकर के एक प्रकरण में एक वर्ष पूर्व माता-पिता व भाई-बहन गिरफ्तार हो चुके हैं।
सीकर में दर्ज हुआ था मुकदमा
26 नवंबर 2024 को राजस्थान के सीकर जिले के ताराचंद जाट ने दांतारामगढ़ थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया कि उनकी मुलाकात जयपुर में भगत सिंह से हुई थी। उसने अपनी दो बेटियां काजल कुंतल और तमन्ना कुंतल की शादी का प्रस्ताव दिया उनके बेटों भंवरलाल और शंकरलाल के लिए दिया था। भगत सिंह ने शादी की तैयारियों और अन्य खर्चों के नाम पर 11 लाख रुपये ले लिए।
धूमधाम से शादी फिर भाग गई गहने और कपड़े लेकर
21 मई 2024 को खाचरियावास के गोविंद अस्पताल के गेस्ट हाउस में भगत सिंह अपनी पत्नी सरोज, बेटे सूरज और दोनों बेटियों काजल और तमन्ना के साथ पहुंचा। वहां धूमधाम से शादी हुई। दो दिन तक भगत सिंह का परिवार साथ रहा। तीसरे दिन अचानक दो दुल्हनें और उनके परिवार के लोग गहने, नकदी और कपड़े लेकर गायब हो गए।
दंपती को गिरफ्तार कर चुकी थी पुलिस
राजस्थान पुलिस ने 18 दिसंबर 2024 को लुटेरी दुल्हनों के पिता गोवर्धन के आन्यौर निवासी भगत सिंह और उसकी पत्नी सरोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई तो पता चला कि यह परिवार संगठित रूप से ठगी का धंधा चला रहा था। इसके बाद पुलिस ने तमन्ना और सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन काजल फरार चल रही थी। गोवर्धन थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि लुटेरी दुल्हन के खिलाफ गोवर्धन थाने में कोई मुकदमा नहीं दर्ज है।
You may also like
Tata की मार्केट में धूम! नवरात्रि से लेकर दिवाली तक बेच डालीं एक लाख कारें, नेक्सॉन और पंच की आंधी
फैमिली कारों की होगी बहार, मारुति, हुंडई और निसान ला रहीं 4 नई MPV
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में 'दोस्ताना मुकाबला', कांग्रेस-RJD, वीआईपी और CPI कई सीटों पर आमने-सामने
केंद्रीय कर्मचारियों की मौज! 8th Pay Commission में DA हमेशा के लिए मर्ज?
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे` पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच