निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट रेंज में बड़ी कीमत कटौती की घोषणा की है. सब-4 मीटर SUV पर जीएसटी दरें घटा दी गई हैं. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, जो नवरात्रि का पहला दिन है. इसके साथ ही टॉप वेरिएंट्स पर कीमतें करीब 1 लाख रुपये तक कम हो गई हैं. त्योहारों के सीजन से पहले कार खरीदारों के पास अच्छा मौका है. कंपनियां मानती हैं कि कम दाम से डिमांड बढ़ेगी, क्योंकि इस सेगमेंट में सस्ती कीमत अक्सर फैसला बदल देती है.
सबसे सस्ता वेरिएंट मैग्नाइट Visia MT अब 6 लाख रुपये से नीचे आ गया है, जिसकी नई कीमत ₹5.61 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. N-Connecta CVT और KURO CVT जैसे मिड-रेंज ऑटोमैटिक वेरिएंट्स अब 10 लाख रुपये से नीचे उपलब्ध हैं. सबसे ज्यादा कटौती टॉप वेरिएंट्स CVT Tekna और CVT Tekna+ पर हुई है, जिनकी कीमतें लगभग ₹97,000 और ₹1 लाख कम हुई हैं.
SUV के साथ-साथ निसान ने CNG फिटमेंट किट की कीमत भी घटाई है. अब इसकी कीमत ₹71,999 है. जो पहले से 3000 रुपए कम है. यह किट सरकार से मान्यता प्राप्त वेंडरों से बनवाई जाती है.इसमें 3 साल/1 लाख किमी की वारंटी मिलती है और मैग्नाइट CNG का पूरा 336-लीटर बूट स्पेस भी बरकरार रहता है.
सेफ्टी फीचर्सनिसान मैग्नाइट को हाल ही में ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है, जिसमें एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में परफेक्ट स्कोर रहा. अब SUV में पूरी रेंज में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. ऐसे समय में जब क्रैश टेस्ट रेटिंग खरीदारों के फैसले को प्रभावित करने लगी है, निसान अपनी मजबूती पर जोर देना चाहता है. कंपनी ने इस मॉडल के लिए 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी योजना भी शुरू की है, जो अपने सेगमेंट में पहली बार है. लंबी वारंटी से ग्राहकों को भरोसा दिलाने की कोशिश है, खासकर उन लोगों को जो लंबे समय तक गाड़ी के खर्च को लेकर चिंतित रहते हैं.
वेरिएंट्स और स्पेशल एडिशननिसान ने रेंज को ताजा बनाए रखने के लिए Kuro Special Edition भी लॉन्च किया है, जिसमें ऑल-ब्लैक स्टाइलिंग है. इसके अलावा ऊपरी वेरिएंट्स में नया मेटालिक ग्रे कलर ऑप्शन भी दिया गया है. ये अपडेट्स शो-रूम अपील बढ़ाने के लिए किए गए हैं, क्योंकि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अन्य कंपनियां लगातार नए फीचर-भरे मॉडल ला रही हैं.
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की` होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
मीडियाटेक ने डाइमेंशन 9500 चिपसेट के साथ एआई विजन का अनावरण किया
खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर उच्च न्यायालय ने जेपीएससी सचिव को किया तलब
आजसू ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच सैलरी पैकेज एमओयू का विस्तार, अब 10 लाख का सामान्य जीवन बीमा भी