भारतीय सिनेमा में कई फिल्में ऐसी बनी हैं, जो अपनी बोल्ड कहानी और विवादित विषयों के कारण रिलीज होने से पहले ही बैन हो गईं. हालांकि, अब ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जहां दर्शक इन्हें देख सकते हैं.
आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो कभी विवादों का हिस्सा बनीं.
1. फायर (Fire)
1996 में रिलीज हुई दीपा मेहता की ‘फायर’ समलैंगिकता पर आधारित थी. फिल्म में एक मिडिल क्लास परिवार की दो महिलाओं (देवरानी और जेठानी) के बीच पनपे प्रेम संबंधों को दर्शाया गया था. इसके बोल्ड दृश्यों और विषयवस्तु को लेकर कई संगठनों ने इसका विरोध किया था. हालांकि अब यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.
2. वाटर (Water)
वहीं 2005 में आई ‘वाटर’ विधवा महिलाओं के संघर्षों पर आधारित थी. एक विधवा की कठिनाइयों और समाज में उसके प्रति भेदभाव को दिखाने वाली इस फिल्म का विरोध शूटिंग के दौरान ही शुरू हो गया था. इसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे. इसे भी अब यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
3. एंग्री इंडियन गॉडेसेस (Angry Indian Goddesses)
बता दें कि 2015 में बनी इस फिल्म को थिएटर में रिलीज होने से पहले रोक दिया गया था. यह फिल्म सात महिलाओं की जिंदगी की जटिलताओं को दिखाती है. फिल्म में महिला सशक्तिकरण और उनके संघर्षों को बारीकी से पेश किया गया है. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
4. लव (Love)
2015 में रिलीज हुई ‘लव’ भी समलैंगिकता पर आधारित फिल्म थी. गे कपल की कहानी पर आधारित इस फिल्म के कुछ दृश्यों पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई, जिसके कारण इसे थिएटर में रिलीज नहीं किया गया. हालांकि, अब यह यूट्यूब पर उपलब्ध है.
5. परजानिया (Parzania)
2007 में आई ‘परजानिया’ सच्ची घटना पर आधारित थी. यह फिल्म गोधरा कांड के बाद दंगों में लापता हुए एक पारसी परिवार के बच्चे की खोज पर केंद्रित थी. राजनीतिक विवादों के कारण इसे थिएटर में रिलीज नहीं किया गया. अब यह डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
6. अनफ्रीडम (Unfreedom)
इसके अलावा 2014 में रिलीज हुई ‘अनफ्रीडम’ भी समलैंगिकता पर आधारित थी. फिल्म में कई बोल्ड दृश्य थे, जिसके चलते सेंसर बोर्ड ने इसे पास करने से मना कर दिया. अब इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
You may also like
हिंदू लड़कियों को क्यों भाते हैं मुस्लिम लड़के? जानें इसके 5 चौंकाने वाले कारण⌄ “ ≁
बुद्ध का सिंह राशि में प्रवेश 11 मई से इन 2 राशियों पर रहेगा शुभ प्रभाव, जीवन के हर मोड़ पर मिलेगी सफलता
प्रधानमंत्री आवास योजना: सर्वेक्षण से बढ़ेगा लाभार्थियों का दायरा
पाकिस्तानी फायरिंग में मेजर पवन कुमार, सर्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा और BSF के मो. इम्तियाज शहीद, 6 जवान घायल
सूर्यास्त के समय करने से बचें ये कार्य: जानें क्यों