अगली ख़बर
Newszop

Bye-Bye Like Button! Facebook का बड़ा फैसला, जानें कब से गायब हो जाएगा ये बटन?

Send Push

सोशल मीडिया पर Facebook के Like Button को हर कोई पहचानता है क्योंकि इस बटन ने लोगों के दिमाग पर अपनी मजबूत छाप छोड़ी हुई है लेकिन अब आप लोगों को ये जानकर थोड़ा झटका लग सकता है कि कंपनी ने अब बहुत ही जल्द लाइक बटन को रिटायर करने का फैसला लिया है. जल्द फेसबुक से लाइक बटन हमेशा के लिए गायब होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा ने इस बात की घोषणा की है कि एक्सटर्नल वेबसाइट से Facebook Like और Comment बटन को हटाया जाएगा.

कब से गायब हो जाएगा Facebook Comment और Like बटन?

मेटा ने घोषणा की है कि 10 फरवरी 2026 से एक्सटर्नल वेबसाइट्स पर फेसबुक लाइक और कमेंट बटन दिखना बंद हो जाएगा. इसका मतलब ये हुआ जिन ब्लॉग्स, शॉपिंग पोर्टल और वेबपेज पर फेसबुक पोस्ट ऐम्बेड है उनसे कमेंट और लाइक बटन गायब हो जाएगा.

ये फैसला डेवलपर टूल को एडवांस और आसान बनाने के लिए लिया गया है. लगभग एक दशक पहले इन प्लगइन्स को लाया गया था, लेकिन अब समय बदल गया है और इन प्लगइन्स का इस्तेमाल कम हो गया है जिससे कि अब कंपनी नए आइडिया पर फोकस करना चाहती है. यहां हम एक बात जो साफ कर देना चाहते हैं वह यह है कि आप लोगों को फेसबुक ऐप और फेसबुक की आधिकारिक साइट पर लाइक और कमेंट बटन पहले की तरह गी दिखता रहेगा.

उदाहरण: मान लीजिए कि आप कोई ब्लॉग या कोई न्यूज पढ़ रहे हैं तो आपको नीचे एक छोटा सा फेसबुक लाइक बटन नजर आता था जिसमें नीला अंगूठा दिखता है. आप बिना फेसबुक खोले, केवल बटन दबाकर ही उस ब्लॉग या खबर को लाइक कर सकते हैं. 10 फरवरी के बाद ऐसी किसी भी बाहरी साइट से लाइक और कमेंट बटन को हटा दिया जाएगा. बटन के हटने से साइट क्रैश नहीं होगी, बस ये बटन गायब हो जाएंगे इसलिए किसी भी पोस्ट पर कोई एरर भी नहीं आएगा.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें