यूपी के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर चौकी गांव के पास एक महिला पुलिस की वर्दी में चेकिंग में जुटी हुई थी. पुलिस टीम को शक हुआ तो उसे टोका. महिला ने रौब झाड़ते हुए खुद को दरोगा बताया.
पुलिस ने उससे पूछा कि आपकी ड्यूटी कहां लगी है. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?
जौनपुर पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी और पी-कैप पहने हुए क्षेत्र में भौकाल जमा रही थी. मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने फर्जी महिला दरोगा वर्दी जब्त करते हुए गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. महिला जनपद प्रतापगढ़ की रहने वाली बताया जा रहीं हैं जिसका नाम नूरजहां है. पुलिस ने बताया कि नूरजहां नाम की महिला को रामपुर चौकी रोड से गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर महिला को पकड़ा. वह पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस दरोगा बनकर आने-जाने वाले राहगीरों पर रौब जमा रही थी.
पुलिस टीम ने क्षेत्र के रामपुर चौकी गांव जाने वाली रोड पर महिला को रोका. बातचीत और चाल-ढाल से पुलिस न लगने पर कड़ाई से पूछताछ करने हकीकत सामने आ गई. पुलिस जांच में महिला ने अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खां निवासी ग्राम जगदीशपुर पोस्ट कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ बताया. अपनी गलती की बार बार माफी मांगने लगी. पुलिस ने उचित धाराओं में जेल भेज दिया.
पुलिस को आरोपी महिला के पास से पुलिस की वर्दी, लेदर बेल्ट, कंधे के स्टार, यूपी पुलिस बैज, लाइनयार्ड, सीटी, पुलिस कैप और ग्रे रंग के जूते मिले. एक लाल रंग का पर्स भी पुलिस को मिला, जिसमें 550 रुपये नकद थे. गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामचंदर सिंह और महिला कांस्टेबल विनीता शुक्ला शामिल थे.
मछलीशहर सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया, ‘मुंगरा बादशाहपुर पुलिस रामपुर चौकी गांव के पास पुलिस ने एक फर्जी महिला पुलिस दरोगा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अपना नाम नूरजहां बताया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.’
You may also like
शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध
कन्याकुमारी: जिले के विभिन्न गिरजाघरों में धूमधाम से मनाया गया ईस्टर पर्व
LIVE MATCH में आउट होने के बाद रोने लगे Vaibhav Suryavanshi, 14 साल की उम्र में किया है IPL डेब्यू; देखें VIDEO
₹2,000 से ज़्यादा UPI करने पर लगेगा टैक्स? जानिए सरकार ने क्या कहा!
हाईवे पर टोल टैक्स से बचने के नियम: जानें कैसे मिलती है फ्री एंट्री