टाटा मोटर्स लिमिटेड ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी कमर्शियल व्हीकल यूनिट यानी TML Commercial Vehicles Ltd का नाम अब Tata Motors Limited रखा जाएगा. यह बदलाव कंपनी के बड़े पुनर्गठन का हिस्सा है, जिसके तहत टाटा मोटर्स अपनी ऑटोमोबाइल डिवीज़न को नए ढंग से संगठित कर रही है.
Car, EV की सेल करेगी टाटा की ये कंपनीकंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि इस मंजूर स्कीम के तहत मौजूदा लिस्टेड कंपनी Tata Motors Limited का नाम बदलकर Tata Motors Passenger Vehicles Limited कर दिया जाएगा. यह नई कंपनी पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यानी कार और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को संभालेगी.
इसमें Jaguar Land Rover (JLR) में टाटा की हिस्सेदारी भी शामिल रहेगी. टाटा मोटर्स ने बताया कि इस स्कीम के तहत शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान करने की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है.
टाटा मोटर्स में मिलेंगे ये व्हीकलइस पुनर्गठन के तहत, कंपनी का कमर्शियल व्हीकल बिजनेस पहले ही TML Commercial Vehicles Ltd (TMLCV) को ट्रांसफर किया जा चुका है. अब जब इस यूनिट का नाम आधिकारिक तौर पर Tata Motors Limited रखा जाएगा, तो यह भारत के कमर्शियल व्हीकल मार्केट में टाटा की पुरानी पहचान को आगे बढ़ाएगा.
कंपनी ने कहा कि यह कदम टाटा मोटर्स की कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को आसान और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में उठाया गया है, जिससे पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस अलग-अलग इकाइयों के रूप में काम कर सकें और अपने-अपने क्षेत्र पर बेहतर फोकस कर सकें. कंपनी का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को सरल बनाना और दोनों सेगमेंट पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल को स्वतंत्र रूप से विकसित होने का मौका देना है. अब दोनों कंपनियां अपनी-अपनी दिशा में फोकस कर सकेंगी, जिससे कारोबार और निवेश के अवसर और भी बढ़ेंगे.
You may also like
न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत से Womens World Cup 2025 पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर, जानें कौन सी टीम कहां पहुंची
Skin Care Tips- क्या बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहते है, तो प्याज का रस कर सकता है आपकी मदद
Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 ने केवल नौ दिनों में ही कर लिया है इतने करोड़ का बिजनेस
Health Tips- शरीर में आयरन की कमी होने पर स्वास्थ्य को होते हैं ये नुकसान, जानिए पूरी डिटेल्स
Skin Care Tips- क्या आपको पता हैं कि पानी में क्यों सिकुड़ जाती है आपकी त्वचा, जानिए इसकी वजह