Car tips in Hindi : दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई को देख हर कोई गाड़ी खरीदने से पहले इसकी माइलेज के बारे में जानना चाहता है। अगर आप भी वाहन चालक है और आपकी गाड़ी बढ़िया माइलेज नहीं दे रही है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है क्योंकि आज की इस खबर के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं उन टिप्स को जिन्हें अपनाने के बाद आपकी गाड़ी देने लगे बढ़िया माइलेज।
आजकल कार में अच्छी माइलेज का होना उतना ही जरूरी हो गया है, जितना कि शरीर के लिए अच्छा और पौष्टिक खाना। दोनों मन की तंदुरुस्ती के लिए जरूरी है और लोग इससे चिंतामुक्त भी रहते हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए कार कंपनियां अब एसयूवी को भी बेहतर माइलेज के साथ पेश कर रही हैं। लेकिन किसी भी गाड़ी की बेहतर माइलेज के लिए बहुत सी बातें जरूरी होती हैं और इनमें चलाने के तरीके, इंजन का ध्यान रखना, समय-समय पर सर्विसिंग समेत काफी सारी और भी बातें हैं। आज हम आपको ऐसी अहम जानकारियां देने वाले हैं, जिनको फॉलो करने पर आपको निश्चित रूप से कार माइलेज बेहतर करने में फायदा मिलेगा।
ड्राइविंग स्टाइल – कार चलाते समय ब्रेक, क्लच या स्टीरियरिंग को बार-बार बेवजह दबाना या घुमाना आपकी कार की सेहत के साथ ही माइलेज के लिहाज से भी ठीक नहीं होता है। ऐसें में सही ड्राइविंग बिहेवियर जरूरी है। आप अगर रश ड्राइविंग या फास्ट ड्राइविंग की बजाय 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे या 100 ही मान लें, की स्पीड से कार चलाते हैं तो आपकी कार की माइलेज में इजाफा हो जाता है।
इंजन पर ज्यादा लोड – इंजन पर ज्यादा लोड पड़ता है तो फिर माइलेज बेहतर नहीं मिलेगी। कोशिश करें कि कार के बूट स्पेस में गैर जरूरी सामान न रखें। कार में लोगों को ठूस-ठूसकर न भरें। कार में अगर लोग ज्यादा बैठे होंगे तो फिर इंजन पर ज्यादा लोड पड़ेगा और ऐसे में आपकी कार ज्यादा तेल पिएगी।
अच्छी क्वॉलिटी का फ्यूल – बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह जहां-तहां कार में फ्यूल डलवा लेते हैं और बाद में अफसोस जताते रहते हैं। आप ऐसा बिल्कुल न करें। कार को हमेशा अच्छे पेट्रोल पंप पर ही रीफ्यूल कराएं, क्योंकि अच्छी क्वॉलिटी के डीजल या पेट्रोल का आपकी कार की माइलेज पर सीधा असर पड़ता है।
सर्विसिंग और टायर प्रेशर – आपकी कार के टायर में एयर प्रेशर का संतुलित होना बेहद जरूरी है, ऐसे में समय-समय पर टायर प्रेशर को मॉनिटर करते रहें। आजकल बहुत सी गाड़ियां टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस होकर आने लगी हैं। इसके साथ ही इंजन की समय-समय पर सर्विसिंग कराते रहें, जिससे कि इंजन में किसी प्रकार की खराबी न आए और आपको अच्छी माइलेज मिलती रहे।
You may also like
आज राजस्थान के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट
काजू` बादाम नहीं बल्कि रात को भिगोकर सुबह खाएं ये बीज फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल
Petrol Diesel Price: देश के महानगरों और राजस्थान के शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव, जान ले अभी
जीएसटी परिषद की बैठक में 12% और 28% जीएसटी स्लैब समाप्त करने का निर्णय ऐतिहासिक: Bhajanlal
जहरीले` सांप होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना