मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर्दे पर अक्सर सख्त और दमदार किरदार निभाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी नरम दिल हैं, और बच्चों के प्रति उनका खास प्यार है, जो फैंस को उनकी ओर आकर्षित करता है।
हाल ही में वरिष्ठ अभिनेत्री बीना काक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान की पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह बच्चों के साथ मस्ती करते और उनकी मदद करते दिख रहे हैं।
बीना काक ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। एक फोटो में सलमान बाहर चारपाई पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और प्यारी मुस्कान के साथ बच्चों के साथ वक्त बिताते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह एक बच्चे को साइकिल पकड़ने में मदद करते नजर आ रहे हैं।
बीना काक ने इन यादगार पलों को साझा करते हुए लिखा, "सलमान खान बच्चों से खास रिश्ता रखते हैं। वो सभी के साथ प्यार और अपनापन से पेश आते हैं।"
बीना काक ने 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में सलमान की मां का रोल निभाया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान एक बार फिर लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन में होस्ट के रूप में लौट रहे हैं।
इस सीजन का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। इसे जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे देखा जा सकेगा।
सलमान ने शो के नए सीजन को लेकर कहा, "मैं बहुत समय से 'बिग बॉस' का हिस्सा हूं। जैसा कि हम सब जानते हैं, 'बिग बॉस' हर साल नया मोड़ लेकर आता है। इस बार थीम है, 'घरवालों की सरकार'। जब बहुत सारे लोग कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, तो चीजें उलझ जाती हैं और घर एक जंग का मैदान बन जाता है।"
इसके अलावा, सलमान जल्द ही अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए टकराव की कहानी बताएगी।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
You may also like
हनुमान जयंती पर जानें चिरंजीवी व्यक्तियों के बारे में
लेख: उपराष्ट्रपति के चुनाव में अब BJP-संघ नहीं करेंगे ये गलती, विपक्ष की क्या तैयारी?
आज का मीन राशिफल, 4 अगस्त 2025 : आज भागदौड़ अधिक रहेगी, क्रिएटिव कार्यों में मिलेगी सफलता
ˈभगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें, वेडिंग गिफ्ट में दी ऐसी चीज,देखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
इंजेक्शन लिया क्या? दर्द में भी मैदान नहीं छोड़ रहा ये भारतीय सूरमा, आखिरी गेंद तक लड़ने को तैयार कप्तान शुभमन गिल