जिरोधा के फाउंडर नितिन कामत ने ग्रो (Groww) के CEO ललित केशरे को उनके बहुप्रतीक्षित IPO की लॉन्चिंग पर बधाई दी, लेकिन अपने मजेदार अंदाज में। कामत ने सोशल मीडिया X पर लिखा- 'IPO के लिए बधाई और शुभकामनाएं।' इसके बाद उन्होंने एक दिलचस्प लाइन जोड़ी - 'वैसे, ग्रो के करीब 20% IPO एप्लिकेशन हमारे जिरोधा कस्टमर्स से आई है।' कामत ने यह पोस्ट ना सिर्फ दोस्ताना अंदाज में लिखा, बल्कि यह भी दिखाता है कि कॉम्पिटिशन के बीच भी विनम्रता और प्रोफेशनलिज्म बनाए रखा जा सकता है।
अच्छी शुरुआत के साथ ओपन हुआ ग्रो का IPO
ग्रो का IPO 4 नवंबर यानी आज ओपन और पहले ही दिन निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिला। कंपनी को कुल 36.47 करोड़ शेयरों के मुकाबले 20.6 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली। यानी पहले दिन IPO 57% सब्सक्राइब हुआ। इसे देखकर साफ है कि निवेशक इस ऑफर को लेकर काफी उत्साहित हैं। IPO के पहले दिन रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। उनका हिस्सा लगभग दो गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की तरफ से रेस्पॉन्स थोड़ा धीमा रहा। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे-जैसे अगले कुछ दिन बढ़ेंगे, इन दोनों कैटेगरी से भी मजबूत सब्सक्रिप्शन देखने को मिल सकता है।
₹6,632 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
इस IPO के जरिए ग्रो कुल 6,632 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 1,060 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 55.7 करोड़ शेयर मौजूदा निवेशकों की तरफ से ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में बेचे जाएंगे। इसका मतलब है कि कंपनी खुद के फंड जुटाने के साथ-साथ शुरुआती निवेशकों को भी एग्जिट का मौका दे रही है।
शेयर की कीमत और वैल्यूएशन
ग्रो ने अपने शेयर का प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति शेयर तय किया है। अगर यह शेयर ऊपरी इश्यू प्राइस यानी ₹100 पर बिकता है, तो कंपनी की कुल वैल्यू लगभग ₹60,000 करोड़ आंकी जाएगी। यह वैल्यूएशन बताता है कि मार्केट में ग्रो की ब्रांड वैल्यू और ग्रोथ को लेकर निवेशकों में भरोसा है।
कब तक खुला रहेगा IPO और कब होगी लिस्टिंग
यह IPO 7 नवंबर तक खुला रहेगा। इसके बाद 12 नवंबर को ग्रो के शेयर NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की संभावना है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि लिस्टिंग के दिन यह शेयर कैसा परफॉर्म करता है - प्रीमियम पर लिस्ट होगा या डिस्काउंट पर।
ग्रो ने क्लाइंट्स की संख्या में जिरोधा को पछाड़ा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, ग्रो अब एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या में जिरोधा से आगे निकल चुका है। ग्रो के पास करीब 1.21 करोड़ एक्टिव क्लाइंट्स हैं, जबकि जिरोधा के पास 72.6 लाख क्लाइंट्स हैं। यानी यूजर बेस के मामले में ग्रो ने बड़ी छलांग लगाई है। हालांकि, मुनाफे के मामले में जिरोधा अब भी भारत का सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाला ब्रोकर बना हुआ है। वित्त वर्ष 2024-25 में जिरोधा ने ₹8,500 करोड़ का रेवेन्यू और ₹4,200 करोड़ का प्रॉफिट कमाया। यह बताता है कि भले ही उसके यूजर्स कम हों, लेकिन उसका बिजनेस मॉडल बेहद मजबूत और टिकाऊ है।
दूसरी ओर, ग्रो ने भी शानदार परफॉर्म किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 3,902 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 1,824 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल के घाटे से जबरदस्त टर्नअराउंड है और इसने ग्रो को भारत के टॉप ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स में शामिल कर दिया है।
अच्छी शुरुआत के साथ ओपन हुआ ग्रो का IPO
ग्रो का IPO 4 नवंबर यानी आज ओपन और पहले ही दिन निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिला। कंपनी को कुल 36.47 करोड़ शेयरों के मुकाबले 20.6 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली। यानी पहले दिन IPO 57% सब्सक्राइब हुआ। इसे देखकर साफ है कि निवेशक इस ऑफर को लेकर काफी उत्साहित हैं। IPO के पहले दिन रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। उनका हिस्सा लगभग दो गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की तरफ से रेस्पॉन्स थोड़ा धीमा रहा। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे-जैसे अगले कुछ दिन बढ़ेंगे, इन दोनों कैटेगरी से भी मजबूत सब्सक्रिप्शन देखने को मिल सकता है।
₹6,632 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
इस IPO के जरिए ग्रो कुल 6,632 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 1,060 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 55.7 करोड़ शेयर मौजूदा निवेशकों की तरफ से ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में बेचे जाएंगे। इसका मतलब है कि कंपनी खुद के फंड जुटाने के साथ-साथ शुरुआती निवेशकों को भी एग्जिट का मौका दे रही है।
शेयर की कीमत और वैल्यूएशन
ग्रो ने अपने शेयर का प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति शेयर तय किया है। अगर यह शेयर ऊपरी इश्यू प्राइस यानी ₹100 पर बिकता है, तो कंपनी की कुल वैल्यू लगभग ₹60,000 करोड़ आंकी जाएगी। यह वैल्यूएशन बताता है कि मार्केट में ग्रो की ब्रांड वैल्यू और ग्रोथ को लेकर निवेशकों में भरोसा है।
कब तक खुला रहेगा IPO और कब होगी लिस्टिंग
यह IPO 7 नवंबर तक खुला रहेगा। इसके बाद 12 नवंबर को ग्रो के शेयर NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की संभावना है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि लिस्टिंग के दिन यह शेयर कैसा परफॉर्म करता है - प्रीमियम पर लिस्ट होगा या डिस्काउंट पर।
ग्रो ने क्लाइंट्स की संख्या में जिरोधा को पछाड़ा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, ग्रो अब एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या में जिरोधा से आगे निकल चुका है। ग्रो के पास करीब 1.21 करोड़ एक्टिव क्लाइंट्स हैं, जबकि जिरोधा के पास 72.6 लाख क्लाइंट्स हैं। यानी यूजर बेस के मामले में ग्रो ने बड़ी छलांग लगाई है। हालांकि, मुनाफे के मामले में जिरोधा अब भी भारत का सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाला ब्रोकर बना हुआ है। वित्त वर्ष 2024-25 में जिरोधा ने ₹8,500 करोड़ का रेवेन्यू और ₹4,200 करोड़ का प्रॉफिट कमाया। यह बताता है कि भले ही उसके यूजर्स कम हों, लेकिन उसका बिजनेस मॉडल बेहद मजबूत और टिकाऊ है।
दूसरी ओर, ग्रो ने भी शानदार परफॉर्म किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 3,902 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 1,824 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल के घाटे से जबरदस्त टर्नअराउंड है और इसने ग्रो को भारत के टॉप ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स में शामिल कर दिया है।
You may also like

सुंदर औरˈ सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

अयोध्या में संपन्न हुई राम यात्रा: मोरारी बापू के कथा वाचन के साथ हुआ आस्था के गृह-आगमन का शुभ समापन

वाराणसी में गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने, थूकने पर लग रहा जुर्माना

करोड़पति बननेˈ के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें﹒

पति केˈ होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..﹒




