अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के क्रेडिट कार्ड से संबंधित कई नियम कल यानी 1 सितंबर 2025 से बदलने वाले हैं. ऐसे में अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आइए जानते हैं कल यानी 1 सितंबर से SBI के क्रेडिट कार्ड में कौन कौन से बदलाव होने वाले हैं.
SBI के किन क्रेडिट कार्ड में होने वाले है बदलाव?SBI के जिन क्रेडिट कार्ड में 1 सितंबर से बदलाव होने वाला है. इसमें Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Select Card, और Lifestyle Home Centre SBI Prime Card शामिल हैं. नए नियम से इन क्रेडिट कार्ड पर अब ग्राहकों को कई लाभ मिलने बंद हो जाएंगे.
SBI क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्सनए नियम के अनुसार, SBI क्रेडिट कार्ड से की गई कई पेमेंट्स पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलना बंद हो जाएगा. जैसे अब SBI क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर की गई पेमेंट्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा सरकारी लेनदेन पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही कुछ चुनिंदा मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलना बंद हो जाएगा.
SBI क्रेडिट कार्ड CPP में बदलावनए नियम के अनुसार, SBI क्रेडिट कार्ड के CPP यानी कार्ड प्रोटेक्शन प्लान में भी बदलाव किया गया है. यह बदलाव 16 सितंबर से किया जाएगा, जिसके बाद से CPP वाले कार्डधारकों को ऑटोमैटिकली अपडेटेड प्लान वेरिएंट में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस बात की सूचना रिन्यूअल डेट से 24 घंटे पहले एसएमएस या ईमेल के जरिए दी जाएगी.
SBI के किन क्रेडिट कार्ड में होने वाले है बदलाव?SBI के जिन क्रेडिट कार्ड में 1 सितंबर से बदलाव होने वाला है. इसमें Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Select Card, और Lifestyle Home Centre SBI Prime Card शामिल हैं. नए नियम से इन क्रेडिट कार्ड पर अब ग्राहकों को कई लाभ मिलने बंद हो जाएंगे.
SBI क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्सनए नियम के अनुसार, SBI क्रेडिट कार्ड से की गई कई पेमेंट्स पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलना बंद हो जाएगा. जैसे अब SBI क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर की गई पेमेंट्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा सरकारी लेनदेन पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही कुछ चुनिंदा मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलना बंद हो जाएगा.
SBI क्रेडिट कार्ड CPP में बदलावनए नियम के अनुसार, SBI क्रेडिट कार्ड के CPP यानी कार्ड प्रोटेक्शन प्लान में भी बदलाव किया गया है. यह बदलाव 16 सितंबर से किया जाएगा, जिसके बाद से CPP वाले कार्डधारकों को ऑटोमैटिकली अपडेटेड प्लान वेरिएंट में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस बात की सूचना रिन्यूअल डेट से 24 घंटे पहले एसएमएस या ईमेल के जरिए दी जाएगी.
You may also like
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस और राजद समर्थकों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
चीन सीमा तक पहुंच वाला जाेशीमठ -मलारी मार्ग पर बीआरओ ने बनाया वैकल्पिक पुल, आवाजाही शुरू
राहुल गांधी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन अवसर पर केंद्र एवं चुनाव आयोग पर साधा निशाना
नीमच जिले की जीर्ण नगर परिषद जीरन में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ