Next Story
Newszop

सनफार्मा के स्टॉक में बुलिश सेंटीमेंट्स, शॉर्ट टर्म टारगेट इतने बड़े हैं कि महीनों इंतज़ार नहीं करना होगा

Send Push
शेयर मार्केट में पिछले सप्ताह लगातार तेज़ी रही और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ क्लोज़िंग हुई.निफ्टी ने शुक्रवार को 108 अंकों की बढ़त के साथ 25114 के के लेवल पर क्लोज़िंग दी. इस बीच फार्मा सेक्टर में भी खरीदारी लौटती नज़र आई, जिसे सनफार्मा ने लीड किया.



Sun Pharmaceutical Industries Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 0.40% की तेज़ी के साथ 1616.60 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 3.86 लाख करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में स्टॉक के प्राइस 14% की गिरावट में आ चुके हैं. हालांकि अब 1550 रुपए के लेवल से रिकवरी होती दिख रही है.स्टॉक पिछले चार दिन से तेज़ी में है और डेली चार्ट पर अब बेहतर नज़र आने लगा है. सनफार्मा के लिए 1610 रुपए का लेवल एक रजिस्टेंस लेवल था, जिसे अब उसने पार कर लिया है और इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अच्छा आया है.



सनफार्मा चार्ट डिस्कशनसनफार्मा के डेली चार्ट पर अगस्त 2025 सीरीज़ की शुरुआत से ही यह स्टॉक 1745 रुपए के लेवल से गिरकर 1550 रुपए के लेवल तक आया. याने अगस्त सीरीज़ में इस स्टॉक में 12% तक की गिरावट हुई. देश की नंबर एक फार्मा कंपनी के स्टॉक में 1550 रुपए के लेवल से बेस बना है और अब वह ऊपर की ओर बढ़ रहा है.



सनफार्मा से शेयर डाउनट्रेंड से ऊपर उठने की कोशिश में हैं और इसका इमिजेट रजिस्टेंस लेवल 1644 रुपए के लेवल पर है. अगर पिछले पांच दिनों की बढ़त के बाद स्टॉक में कोई बिकवाली आई तो वह 1644 रुपए के लेवल से आ सकती है. इस लेवल तक स्टॉक कंसोलिडेट होकर ऊपर की ओर मूव करता रहेगा. नीचे की ओर1590-1600 का ज़ोन सनफार्मा में बाइंग ज़ोन है, जहां से स्टॉक में एक बार फिर खरीदारी आ सकती है.



सनफार्मा में लॉन्ग ट्रेडसनफार्मा के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 1680 रुपए के हो सकते हैं. इस बीच वह 1644-1630 की रेंज के बीच कंसोलिडेट करके ऊपर की ओर मूव कर सकता है. सनफार्मा में 1680 रुपए के टारगेट इसी सितंबर सीरीज़ में ही देखने को मिल सकते हैं.



सन फार्मा के स्टॉक में लॉन्ग पोज़ीशन बनाकर ट्रेड इनिशिएट किया जा सकता है, जिसमें 1585 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ एंट्री लेकर 1680 के टारगेट तक इंतज़ार किया जा सकता है, जिसके लिए शातद महीनों इंतज़ार न करना पड़े और हफ्तों में ही इस ट्रेड का नतीजा सामने आ जाए.



Loving Newspoint? Download the app now