Next Story
Newszop

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस पेंडिंग जुर्माने को चुकाने पर दे रही 50% की छूट, लाभ लेने के लिए बस इन तारीखों को याद रखें

Send Push
बेंगलुरु का ट्रैफिक हमेशा चर्चा में रहता है। केवल कुछ किलोमीटर के मिनटों के सफऱ के लिए कई बार घंटों लग जाते हैं। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लंबी जमाने पर 50% छूट की घोषणा की गई है। ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग अपने लंबित चालान का भुगतान कर सके। हालांकि यह ऑफर केवल कुछ समय के लिए दिया जा रहा है। सीमित समय के लिए बीटीपी के द्वारा बकाया यातायात जुर्माने का भुगतान करने पर 50% डिस्काउंट दिया जाएगा। बेंगलुरु यातायात पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञपती के द्वारा यह जानकारी दी गई।



बेंगलुरु ट्रैफिक फाइन्स पर छूट का लाभबेंगलुरु के ट्रैफिक को लेकर लोगों की शिकायत अक्सर चर्चा में रहती है। कई बार बेंगलुरु का ट्रैफिक सर्च में भी बना रहता है। अब बकाया यातायात शुल्क को चुकाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यातायात पुलिस ने यह नया ऑफर निकाला है। लेकिन इस छूट का लाभ केवल 23 अगस्त से लेकर 12 सितंबर तक ही मिल पाएगा।

ई चालान पर मिलेगा लाभबेंगलुरु के निवासी जिनका ई चालान कटा है, उन्हें 50% छूट का लाभ मिल सकता है। साल 2023 में भी बेंगलुरु यातायात पुलिस के द्वारा ऐसे ही छूट दी गई थी जिसके बाद कई लोगों ने अपने लंबित शुल्कों का भुगतान किया था।



पेंडिंग ट्रैफिक चालान का भुगतान कैसे करें?सबसे पहले तो यह जान लें कि छूट प्राप्त करने के लिए आपको 23 अगस्त से लेकर 12 सितंबर के बीच में ही पेंडिंग ट्रैफिक चालान का भुगतान करना होगा। इनका भुगतान आप बीटीपी की आधिकारिक वेबसाइट https://btp.gov.in/ पर जाकर भी कर सकते हैं। इसके अलावा भुगतान करने के अन्य तरीकें-

- आप चाहे तो पेंडिंग यातायात चालानो का भुगतान कर्नाटक राज्य पुलिस की एप्लीकेशन के माध्यम से भी कर सकते हैं।

- बीटीपी एस्ट्राम ऐप के माध्यम से भी भुगतान हो जाएगा। इस ऐप को बेंगलुरु ट्रैफिक डिवीजन द्वारा शुरू किया गया है।

- यदि आप ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते हैं तो अपने नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन पर जाकर भी भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने

व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा।- आप चाहे तो पेमेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर पर भी कर सकते हैं।

- बैंगलोर वन वेबसाइट या विवरण कर्नाटक वन की वेबसाइट के माध्यम से भी लंबित यातायात चलानो का भुगतान किया जा सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now