नई दिल्ली: सरकारी कंपनी बीईएमएल लिमिटेड का शेयर गुरुवार 11 सितंबर को 2.2% की अच्छी तेजी के साथ 4146 रुपए के लेवल पर चला गया है। इंजीनियरिंग से जुड़े हुए उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी BEML Ltd के शेयरों में आई तेजी के पीछे की वजह उस खबर को माना जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि बीईएमएल लिमिटेड कंपनी को जल्द ही भारत सरकार की तरफ से नवरत्न कंपनी का दर्जा मिल सकता है। इस खबर के बाद से ही इन्वेस्टर की शेयर में रुचि बढ़ी है।
दरअसल, ET Now की एक रिपोर्ट में सोर्स के जरिए दावा किया जा रहा है कि बीईएमएल लिमिटेड कंपनी जिसे इस समय मिनीरत्न कंपनी का दर्जा मिला हुआ है। अब सरकार अपग्रेड करके नवरत्न कंपनी का दर्जा देने की तैयारी में है। इस संबंध में जल्द ही सरकार की तरफ से घोषणा भी की जा सकती है।
अब आप सोच रहे होंगे अगर कंपनी को मिनीरत्न से नवरत्न का दर्जा मिलता है तो बीईएमएल लिमिटेड कंपनी को क्या फायदा होगा? या क्या बदल जाएगा?
बीईएमएल कंपनी को नवरत्न का दर्जा प्राप्त हो जाने के बाद ये जरूरी फायदे मिलेंगे जैसे– पहले से अधिक वित्तीय स्वतंत्रता यानी की बड़े खर्चे और निवेश के लिए सरकार की अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट में निवेश करने की आजादी, ज्वाइंट वेंचर करने की छूट, भारत के बाहर विदेश में भी अपनी ब्रांच और सब्सिडरी कंपनी खोलने की आजादी, लेटेस्ट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इक्विपमेंट खरीदने की छूट मिलेगी। जिस वजह से कंपनी के बिजनेस पर अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
बीईएमएल कंपनी का शेयर साल 2025 में अभी तक सपाट प्रदर्शन ही कर पाया है। ना ज्यादा तेजी दिखी है और ना ही गिरावट रिपोर्ट हुई है। शॉर्ट टर्म पीरियड की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में शेयर के भाव में 4% की बढ़ोतरी रिपोर्ट की गई है। पिछले 1 वर्ष में इस सरकारी शेयर में मात्र 6% का रिटर्न दिया है।
टेक्निकल देखा जाए तो बीईएमएल कंपनी का शेयर अपने आठ जरूरी सिंपल मूविंग एवरेज में 7 में जैसे कि 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के ऊपर कारोबार कर रही है। जो पॉजिटिव खबर है।
बीईएमएल शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स 51.2 के लेवल पर मौजूद है जो दर्शा रहा है कि शेयर ना बहुत अधिक खरीदारी के जोन में है और ना ही बहुत अधिक बिकवाली के जोन में।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
दरअसल, ET Now की एक रिपोर्ट में सोर्स के जरिए दावा किया जा रहा है कि बीईएमएल लिमिटेड कंपनी जिसे इस समय मिनीरत्न कंपनी का दर्जा मिला हुआ है। अब सरकार अपग्रेड करके नवरत्न कंपनी का दर्जा देने की तैयारी में है। इस संबंध में जल्द ही सरकार की तरफ से घोषणा भी की जा सकती है।
अब आप सोच रहे होंगे अगर कंपनी को मिनीरत्न से नवरत्न का दर्जा मिलता है तो बीईएमएल लिमिटेड कंपनी को क्या फायदा होगा? या क्या बदल जाएगा?
बीईएमएल कंपनी को नवरत्न का दर्जा प्राप्त हो जाने के बाद ये जरूरी फायदे मिलेंगे जैसे– पहले से अधिक वित्तीय स्वतंत्रता यानी की बड़े खर्चे और निवेश के लिए सरकार की अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट में निवेश करने की आजादी, ज्वाइंट वेंचर करने की छूट, भारत के बाहर विदेश में भी अपनी ब्रांच और सब्सिडरी कंपनी खोलने की आजादी, लेटेस्ट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इक्विपमेंट खरीदने की छूट मिलेगी। जिस वजह से कंपनी के बिजनेस पर अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
बीईएमएल कंपनी का शेयर साल 2025 में अभी तक सपाट प्रदर्शन ही कर पाया है। ना ज्यादा तेजी दिखी है और ना ही गिरावट रिपोर्ट हुई है। शॉर्ट टर्म पीरियड की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में शेयर के भाव में 4% की बढ़ोतरी रिपोर्ट की गई है। पिछले 1 वर्ष में इस सरकारी शेयर में मात्र 6% का रिटर्न दिया है।
टेक्निकल देखा जाए तो बीईएमएल कंपनी का शेयर अपने आठ जरूरी सिंपल मूविंग एवरेज में 7 में जैसे कि 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के ऊपर कारोबार कर रही है। जो पॉजिटिव खबर है।
बीईएमएल शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स 51.2 के लेवल पर मौजूद है जो दर्शा रहा है कि शेयर ना बहुत अधिक खरीदारी के जोन में है और ना ही बहुत अधिक बिकवाली के जोन में।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
दिल्ली में गैंगस्टर पर बड़ी कार्रवाई, 50 ठिकानों पर छापेमारी
पति के तोड़े हाथ, फिर` भांजे के साथ भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी
Travel Tips: आईआरसीटीसी ने थाईलैंड यात्रा के लिए पेश किया ये शानदार टूर पैकेज
WATCH: अदभुत, अविस्मरणीय हार्दिक पांड्या, वो कैच जिसने टीम इंडिया के लिए बचाया मैच,देखकर बुमराह भी हुए खुश
क्या आप जानते हैं पृथ्वी` की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई